Chaitra Navratri and Ramadan 2023: इस साल मार्च का महीना आस्था वाला महीना है. एक तरफ मार्च के महीने में जहां कई पर्व-त्योहार पड़ रहे हैं. वहीं हिंदू और मुसलमानों का आस्था से जुड़ा महापर्व नवरात्रि और रमजान की शुरुआत एक ही दिन हो रही है. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से होगी और बरकत व इबादत के खास महीने रमजान की शुरुआत भी इसी दिन से हो रही है.
नवरात्रि में जहां 9 दिनों तक मां भगवती के अलग-अलग रूपों की पूजा-उपासना की जाती है. वहीं रमजान में पूरे महीने रोजेदार रोजा (व्रत) रखते हैं. दोनों की पर्व से लोगों की विशेष मान्यताएं और आस्था जुड़ी है. इस बार नवरात्रि और रमजान की शुरुआत एक ही दिन होने के साथ ही इस साल दोनों पर्व पर कई विशेष और खास योग भी बन रहे हैं. नवरात्रि में ऐसा संयोग 110 साल बनेगा. वहीं इस बार 13 घंटे 50 मिनट का सबसे लंबा रोजा रखा जाएगा.
चैत्र नवरात्रि पर इस बार 110 बाद विशेष योग
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है जोकि 30 मार्च को समाप्त होगी. इस बार नवरात्रि पर चार ग्रहों के परिवर्तन समेत 16 विशेष योग और 11 शुभ योग बन रहे हैं. 11 शुभ योग में 4 सर्वार्थ सिद्धि योग, 4 रवि योग, 2 अमृत सिद्धि योग और एक गुरु पुष्य योग शामिल हैं. ये योग पूजा-पाठ के साथ ही खरीदारी और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अतिशुभ माने जाते हैं. साथ ही इस साल माता रानी का आगमन नौका पर हो रहा है और प्रस्थान डोली पर होगा. मां का नौका पर आगमन भी बहुत भी शुभ फलदायी होता है. वहीं चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत हो रही है, जिसके राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे.
13 घंटे 50 मिनट का होगा मुकद्दस रमजान
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान की शुरुआत के साथ ही नौंवा महीना शुरू होता है. इस बार बरकत व इबादत के खास महीने रमजान की शुरुआत 22 या 23 मार्च से हो रही है. रमजान में पूरे एक माह रोजा यानी व्रत रखा जाता है. इस बार रमजान में 13 घंटे 50 मिनट का सबसे लंबा रोजा रखा जाएगा. लेकिन पिछले साल के अनुसार रोजा की अवधि कम हुई है. पिछले साल मुकद्दस रमजान का रोजा यानी रमजान का पहला रोजा 14 घंटे 52 मिनट का था, जोकि इस साल एक घंटा छोटा यानी 13 घंटे 50 मिनट का होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.