Chandrababu Naidu: देश में चल रहे 18वां लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) पूरे हो चुके हैं और चुनाव के रिजल्ट भी आ चुके हैं, जिसमें भाजपा (Bharatiya Janata Party) को 240 और कांग्रेस (Congress) को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई है. हालांकि बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा (243 सीट) पार कर 292 सीटें हासिल की तो वहीं विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस (I.N.D.I.A.) 234 सीटों तक ही सिमट कर रह गई.


एनडीए के नेतृत्व वाली भाजपा वैसे तो 292 सीटें हासिल कर सरकार बनाने और सुचारु रूप से चलाने के लिए सक्षम हैं. लेकिन इसके लिए चंद्रबाबू नायडू का समर्थन भी जरूरी है. इसलिए उन्हें किंगमेकर कहा जा रहा है. आइये जानते हैं आखिर चंद्रबाबू नायडू की कुंडली में वो कौन से ग्रह हैं जो इन्हें किंगमेकर बना रहे हैं.


चंद्रबाबू नायडू के बारे में (N. Chandrababu Naidu Biography)



  • चंद्रबाबू नायडू की कुंडली (Horoscope) के ग्रह-नक्षत्रों के बारे में जानने से पहले थोड़ा प्रकाश डालते हैं उनके जीवन और करियर पर. एन. चंद्रबाबू नायडू का जन्म इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल 1950 को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के रायलसीमा क्षेत्र के चित्तूर जिले में हुआ था. इनका पूरा नाम नारा चंद्रबाबू नायडू है.

  • वैदिक ज्योतिष (Vadic Astrology) के अनुसार चंद्रबाबू नायडू का जन्म मेष लग्न में हुआ. इस राशि के लोग सहज और चुनौतियों को स्वीकार करने वाले होते हैं, जोकि उनके राजनीति करियर में खूब झलकता है.

  • करियर की बात करें तो एन. चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद पहले मुख्यमंत्री (CM) बने और अपनी शानदार नेतृत्व कौशल से ये स्थानीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बने. मजह 28 साल की उम्र में ये विधायक और आंध्र प्रदेश कैबिनेट में मंत्री भी बने.

  • 1985 में नायडू टीडीपी (Telugu Desam Party) के महासचिव बने और पार्टी संगठन के प्रभावी निर्माण में अपनी भूमिका निभाई.

  • इस बार हुए 18वीं लोकसभा चुनाव में टीडीपी ने 16 सीटें हासिल कर नाडयू किंगमेकर (Kingmaker) बन गए.


चंद्रबाबू नायडू कुंडली (Chandrababu Naidu Horoscope)


हालांकि बात करें चंद्रबाबू नायडू की कुंडली (Kundli) के बारे में तो, इनका जन्म मेष लग्न में हुआ है. यह राजनीति (Politics) में सिंहासन पद का कारक है. वह चतुर्थ भाव का स्वामी है जोकि नायडू का चंद्रमा है और वह नवम भाव में विराजमान है. चंद्रमा की स्थिति के कारण जीवन में कई उतार-चढ़ाव बने रहते हैं. इस समय नाडयू की कुंडली में उनकी दशा शनि (Shani) में चंद्रमा की है, जोकि अच्छा है. लेकिन सेहत को प्रभावित कर सकता है.


कुंडली के किन ग्रहों ने चंद्रबाबू नायडू को बनाया किंगमेकर


जैसा की ऊपर बताया गया है कि चंद्रबाबू नायडू का जन्म मेष लग्न में हुआ है. साथ ही उनकी धनु राशि भी द्विस्वभाव की राशि है. ऐसे में उनकी दशा चंद्रमा (Moon) की चल रही है. चंद्रमा की स्थिति के कारण ही उनका समर्थन एनडीए को बना हुआ है. ऐसे में जब 9 जून 2024 को पीएम मोदी (PM Modi) शाम 7 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण (Narendra Modi Oath Ceremony) लेंगे तब चंद्रबाबू नायडू का भी एनडीए गठबंधन में समर्थन रहेगा.


ये भी पढ़ें: PM Modi Oath: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेगें शपथ, 9 जून का दिन कितना शुभ? जानें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.