खर्चों पर नहीं लग पा रही है रोक, बिगड़ रहा है घर का बजट तो करें ये उपाय
आज नाग पंचमी का पर्व है. इस दिन पूजा के साथ कुछ उपाय यदि करते हैं तो इससे आपके अनावश्यक खर्चों पर रोक लग सकती है और घर का वजट भी ठीक रहेगा.
Jyotish Shastra: लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा गया है. लेकिन शास्त्रों में लक्ष्मी को चंचल भी कहा गया है. यानि यदि व्यक्ति अपने आचार विचार को शुद्ध नहीं रखता है तो लक्ष्मी जी ऐसे व्यक्ति का घर बहुत जल्दी त्याग देती हैं.
25 जुलाई को नाग पंचमी का पर्व है. इस दिन की जाने वाली पूजा कई बाधाओं से बचानी वाली और घर में सुख समृद्धि लाने वाली मानी गई है. आज के दिन भगवान शिव और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने और व्रत रखने से विशेष कृपा और आर्शीवाद प्राप्त होता है. वहीं आज शनिवार का दिन भी है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा भी विशेष लाभकारी मानी गई है. इन देवताओं की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
नाग पंचमी पर भगवान शिव की पूजा का महत्व नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन पूजा करने से राहु- केतु और चंद्रमा की अशुभता दूर होती है. जीवन में जब राहु और केतु अशुभ होते हैं तो व्यक्ति की जमा पूंजी धीरे- धीरे खर्च होने लगती है. जीवन में ऐसे परेशानियां आने लगती हैं जिस कारण धन का व्यय आरंभ हो जाता है. वहीं चंद्रमा अशुभ होने पर भ्रम की स्थिति पैदा होने लगती है जिस कारण बचत और निवेश को लेकर कोई सही कदम नहीं उठा पाता है. इसलिए शिव जी की पूजा करने से इन ग्रहों की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है.
शनिवार को करें हनुमान जी की पूजा शनि ग्रह की अशुभता व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर देते हैं. इस समय शनि अपनी वक्री चाल रहे हैं. शनि जब वक्री होते हैं व्यक्ति को अशुभ फल देते हैं. व्यक्ति के खर्चे बढ़ जाते हैं. बेकार के कामों में धन खर्च होने लगता है. कारोबार और नौकरी में भी बाधा आने लगती है. इसलिए शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. क्योंकि हनुमान जी की पूजा करने से शनि की अशुभता कम होती है. आज के दिन हनुमान चालीसा और भगवान को चोला चढ़ाना चाहिए.
Nag Panchami 2020: नाग पंचमी पर जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं