Nag Panchami 2020: पंचांग के अनुसार इस दिन सावन मास की पंचमी की तिथि है. नाग पंचमी के दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे. इस दिन सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे और नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी है.
नाग पंचमी का दिन नाग देव को समर्पित है. इस दिन नागों की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. नाग भगवान शिव के प्रिय है और इनके गले में विराजते हैं इसलिए भोलेनाथ की भी पूजा की जाती है. मान्यता है कि नाग पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को अपना आर्शीवाद देते हैं.
नाग पंचमी का पर्व बहुत ही विशेष पर्व है. जिन लोगों को सपने में सर्प दिखाई देते हैं या फिर इनसे भय रहता है तो इस दिन सुबह उठकर मिट्टी के आठ सांप बनाकर पूजा करें. पूजा से पूर्व मिट्टी के नागों को कच्चा दूध, मिष्ठान, पुष्प अर्पित करें. घी का दीपक और धूप जलाएं. इसके बाद शिव मंत्र और शिव आरती का पाठ करें.
सपने में इसलिए दिखाई देते हैं सांप
सपने में बार बार यदि सांप दिखाई दें तो जन्म कुंडली में काल सर्प दोष की तरफ इशारा करते हैं. मान्यता है कि काल सर्प दोष का निर्माण व्यक्ति की जन्म कुंडली में तभी बनता है जब व्यक्ति पूर्व जन्म में सांपों को मारे या नुकसान पहुंचाए. नाग पंचमी पर नागों की पूजा काल सर्प दोष को कम करने वाली मानी गई है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में काल सर्प दोष है वे लोग प्रत्येक सोमवार का व्रत रखें और भगवान शिव की पूजा करें. इससे इस दोष की अशुभता कम होती है.
पञ्चमी तिथि प्रारम्भ: जुलाई 24, 2020 को 02:34 PM
पञ्चमी तिथि समाप्त: जुलाई 25, 2020 को 12:02 PM
Chanakya Niti: इन आदतों के कारण जॉब में आती है प्रमोशन की दिक्कत