Nag panchami 2021: वृष और वृश्चिक राशि वाले नाग पंचमी पर करें ये उपाय, जानें नाग पंचमी कब है?
Nag panchami 2021: वृष (Taurus Horoscope) में राहु और वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) में केतु हैं. राहु और केतु से कालसर्प दोष बनता है. नाग पंचमी पर पूजा करने से इस दोष को दूर करने में मदद मिलती है.
Nag panchami 2021 Date: वृष राशि और वृश्चिक राशि वालों के लिए इस वर्ष की नाग पंचमी विशेष है. नाग पंचमी पर की जाने वाली पूजा से राहु केतु से बनने वाले दोष और अशुभता से राहत मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पाप ग्रहों में स्थान दिया गया है. जब ये दोनों ग्रह अशुभ फल प्रदान करते हैं तो व्यक्ति के जीवन में हर प्रकार की परेशानियां जन्म लेने लगती है. सेहत, धन, शिक्षा, करियर, दांपत्य जीवन, लव रिलेशन और व्यापार से जुड़ी समस्याएं घेर लेती हैं. नाग पंचमी पर राहु और केतु की पूजा का विशेष योग बन रहा है.
नाग पंचमी कब है? ( Nag Panchami 2021)
नाग पंचमी का पर्व सावन के महीने में मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार सावन का महीना 25 जुलाई 2021, रविवार से आरंभ होने जा रहा है. सावन का महीना 22 अगस्त को समाप्त होगा. भगवान शिव की पूजा के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना गया है.
नाग पंचमी का पर्व 13 अगस्त, 2021 को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन नाग देव के साथ भगवान शिव की पूजा और रूद्राभिषेक और नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष और राहु केतु की अशुभता दूर होती है.
राहु-केतु की शांति का करें उपाय (Rahu Ketu Ke Upay)
हिंदू धर्म में नाग पंचमी के पर्व को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. नाग पंचमी पर नाग देवता की विधि पूर्वक पूजा करने से कालसर्प, ग्रहण योग, गुरु चंडाल योग,जड़त्व योग आदि को दोष दूर करने में मदद मिलती है. ये सभी योग राहु और केतु के सहयोग से बनते हैं. जिन लोगों की जन्म कुंडली में कालसर्प दोष है, उन्हे इस दिन नाग देवता की पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का अहंकार तोड़ा था. नाग पंचमी के पर्व नाग देव को दूध से स्नान कराया जाता है.
नाग पंचमी, शुभ मुहूर्त (Nag Panchami Shubh Muhurat)
नाग पंचमी पर्व: 13 अगस्त 2021
पंचमी तिथि प्रारम्भ: 12 अगस्त, 2021 को दोपहर 03 बजकर 24 मिनट से.
पंचमी तिथि समापन: 13 अगस्त, 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट पर.
नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: 13 अगस्त 2021 को प्रात: 05 बजकर 49 मिनट से 08 बजकर 28 मिनट तक.
मुहूर्त की अवधि: 02 घण्टे 39 मिनट.
Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है, पूजा करने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न