एक्सप्लोरर
पिता को धनवान बनाती हैं इन नाम की लड़कियां, होती हैं बहुत भाग्यशाली
Lucky Girls Astrology: यहां हम बात करेंगे 4 ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां अपने पिता और परिवार वालों के लिए काफी लकी मानी जाती हैं.
![पिता को धनवान बनाती हैं इन नाम की लड़कियां, होती हैं बहुत भाग्यशाली Name Astrology: Girls with these names lucky for their father, never face money problem पिता को धनवान बनाती हैं इन नाम की लड़कियां, होती हैं बहुत भाग्यशाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/e405f29a85fa571b8d6fb8f3ac6a3c5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मक तस्वीर
Name Astrology: ज्योतिषशास्त्र अनुसार कुछ अक्षर ऐसे होते हैं जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं. खासकर ये अपने पिता के लिए बहुत लकी साबित होती हैं. कहते हैं इनके जन्म के बाद से ही इनके पिता की आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है. जिस घर में इनका जन्म होता है वहां धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती. इनके तेज किस्मत का फायदा इनके पिता को भी मिलता है.
- A अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वो अपने पिता के लिए लकी साबित होती हैं. ये साहसी, निडर, आत्मविश्वास से भरपूर और मेहनती होती हैं. ये लाइफ में जो कुछ हासिल करना चाहती हैं वो मेहनत करके पा ही लेती हैं. इनकी किस्मत काफी तेज होती है. जिस कारण इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.
- D अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वो भी किस्मत की धनी मानी जाती हैं. ये अपने घर परिवार के लोगों की किस्मत जगाने वाली मानी जाती हैं. इनके पास रुपए-पैसे की लााइफ में कभी दिक्कत नहीं होती. ये दिल की साफ होती हैं और मेहनत करके लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकती हैं. ये अपने पिता की किस्मत चमकाने वाली होती हैं.
- L अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वो दिल की साफ और ईमानदार होती हैं. इनके मन में जो आता है ये वही करती हैं. अपने घर परिवार को साथ लेकर चलती हैं. सभी को खुश रखने की हर संभव कोशिश करती हैं. बड़े ही इमोशनल स्वभाव की होती हैं. लाइफ में चाहे कैसी ही परिस्थितियां क्यों न आ जाएं ये हार नहीं मानतीं. अपने पिता की ताकत बनती हैं.
- P अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वो किस्मत की धनी मानी जाती हैं. ये पिता की किस्मत चमकाने वाली होती हैं. ये अपने घर परिवार के लोगों की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. अपने माता-पिता का नाम खूब रोशन करती हैं. लाइफ में ये अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहती हैं.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)