इन नाम के जातकों की अचानक से निकल पड़ती है लॉटरी, पैसों से तिजोरी हो जाती है फुल, जानें
व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके स्वभाव और जीवन पर देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र की तरह नाम ज्योतिष भी व्यक्ति की राशि और नाम के आधार पर उसके भविष्य की गणना करता है.
व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके स्वभाव और जीवन पर देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र की तरह नाम ज्योतिष भी व्यक्ति की राशि और नाम के आधार पर उसके भविष्य की गणना करता है. व्यक्ति के जन्म तिथि के आधार पर उसका नाम रखा जाता है और व्यक्ति का नाम उसके जीवन को प्रभावित करता है. आज हम उन नाम के जातकों के बारे में जानेंगे जो किस्मत के काफी धनी होते हैं. अचानक से ही इन लोगों के जीवन में खूब सारा पैसा आ जाता है. आइए जानें.
बहुत ही लकी होते हैं ये जातक
नाम ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों का नाम इन तीन अक्षरों से शुरू होता है, पैसों के मामले में इन्हें खूब लकी माना जाता है. इन्हें जीवन में अचानक से कभी खूब सारा पैसा मिलता है और जीवन में अपार सफलताएं पाते हैं.
A नाम के अक्षर के जातक: नाम ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों का नाम A अक्षर से शुरू होता है वो बहुत ही ईमानदार और मेहनती माने जाते हैं. इन्हें भले ही सफलता देरी से मिलती है, लेकिन मिल जाती है. कई बार तो व्यक्ति उम्मीद भी खो चुका होता है, तब अचानक से किस्मत पलट जाती है. और पैसों की बरसात हो जाती है.
R नाम के अक्षर के जातक: इस नाम से अक्षर से शुरू होने वाले जातक बेहद मेहनती और बुद्धिमान माने जाते हैं. इन्हें भरपूर आत्मविश्वास होता है. इनकी यही खासियत उन्हें खूब आगे तक ले जाती है. ये खूब तरक्की करते हैं और बेशुमार धन कमाते हैं. इनका भाग्य अचानक से चमक जाता है.
S नाम के अक्षर के जातक: S अक्षर से शुरू होने वाले जातकों को जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. लेकिन हर चुनौती को बखूबी पार करते हैं और ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. इन लोगों को अपनी मेहनत का फल भले ही देर से मिलता है, लेकिन जब मिलता है तो ये लोग सबको पीछे छोड़ देते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chaitra Purnima 2022: चैत्र पूर्णिमा कब है? नोट कर लें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व