(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Name Intial Astrology: करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं इन अक्षर के नाम वाली लड़कियां
Name Astrology: इस अक्षर से नाम शुरू होने वाली लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में सक्षम हैं. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उनमें एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है.
Lucky Girls Name: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाम शास्त्र में लोगों के नामों के आधार पर उनके व्यक्तित्व और भविष्य की गणना की जा सकती है. नाम शास्त्र के अनुसार कुछ अक्षर बेहद शुभ माने जाते हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मनुष्य के नाम का उनके जीवन पर बेहद प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष नाम के अनुसार कुछ अक्षर बहुत शुभ माने जाते हैं. कुछ नामाक्षर ऐसे हैं, जिनके नाम वाली महिलाएं भाग्यशाली मानी जाती हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो नामाक्षर
- K अक्षर: जिन लड़कियों का नाम K अक्षर से शुरू होता है वह बहुत हई महत्वाकांक्षी हैं. वह हमेशा अपनी एक अलग पहचान बनाने के प्रयास में लागि रहती हैं. अपनी बुद्धिमत्ता से वह धन और यश दोनों प्राप्त करती हैं. वह जो भी काम करने की सोचती हैं, उसे सफलतापूर्वक पूरा करने में विश्वास रखती हैं. कार्य के प्रति लग्न देखकर उन्हें कार्यक्षेत्र में भी सम्मान मिलता है.
- M अक्षर: जिन लड़कियों का नाम M अक्षर से शुरू होता है, वे न सिर्फ किस्मत की धनी होती हैं बल्कि पैसों के मामले में भी भाग्यशाल होती हैं. उनकी मेहनत उन्हें शिखर तक ले जाती है. उनकी वाक्पटुता के सभी का मन मोह लेते हैं. कार्यक्षेत्र में इनकी अपनी एक अलग पहचान होती है. अगर इनके व्यक्तित्व की बात की जाए तो उसमें एक अलग ही आकर्षण होता है.
- P अक्षर: जिन लड़कियों का नाम P लेटर से शुरू होता है उनमें आगे बढ़ने का जज्बा होता है. इस नामाक्षर की लड़कियां समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं. इसके लिए वे बहुत मेहनत करती हैं. ऐसी लड़कियां वह जहां भी जाती हैं आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं. बोलने में बहुत ज्यादा तेज होती हैं और अपना काम निकालना उन्हें आता है.
ये भी पढ़ें :-
Broom Astro Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकते समय इन टोटकों को जरूर आजमाएं, होगा लाभ
Lal Dhaage Ke Totke: सिर्फ इन दो दिनों में बदलें हाथ का कलावा, नहीं तो होगा अशुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें