Vastu Niyam For Name Plate: आपके घर के बाहर लगी नेम प्लेट सिर्फ आपकी पहचान ही नहीं करवाती, ये आपकी बर्बादी का कारण बन सकती है. वास्तु एक्सपर्ट आरती दहिया का कहना है कि यह बात सच है कि घर के बाहर लगी नेम प्लेट आपके बारे में जानकारी देती है कि आपका नाम और व्यवसाय क्या है, पर शायद लोग नहीं जानते कि बाहर लगी नेम प्लेट का असर घर के अंदर रह रहे लोगों पर भी पड़ता है.यदि आपके घर के बाहर गलत तरीके से नेम प्लेट लगा हुआ है तो वास्तु दोष होता है. इसलिए घर के बाहर लगी नेम प्लेट को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है ताकि घर में यश, कीर्ति और सुख-समृद्धि का आगमन हो.
- इस बात का ध्यान रखें कि नेम प्लेट पर नाम दो लाइन में लिखा हो.
- नेम प्लेट हमेशा एंट्री गेट के दाईं ओर लगाएं.
- नेम प्लेट पर लिखे जानें वाले अक्षरों की बनावट ऐसी हो जो पढ़ने में साफ हो.
- नेम प्लेट पर फॉन्ट ना तो बड़े साइज में और ना ही बहुत छोटे में.
- नेम प्लेट पर ऐसा फॉन्ट हो कि किसी भी उम्र का व्यक्ति एक निश्चित दूरी से उसे आसानी से पढ़ सके.
- नेम प्लेट पर नाम इस तरीके से लिखा हो कि वे ज्यादा भरी हुई न लगे.
- नेम प्लेट हमेशा दीवार या दरवाजे की बीच में लगाएं.
- वास्तु के अनुसार, वृत्ताकार, त्रिकोण और विषम आकृति की नेम प्लेट घर के लिए सबसे अच्छी होती है.
- वास्तु के अनुसार लगी नेम प्लेट घर के भीतर वास्तु दोष को आने से रोकती है.
- इससे घर पर संकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और गृह क्लेश और बीमारियां दूर होती हैं.
- नेम प्लेट कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए और ना ही इसमें छेद हो.वरना इससे घर में नकारात्मकता आती है.
- नेम प्लेट को हमेशा साफ-सुथरा रखें. इस पर मिट्टी या जाले आदि न लगने दें.
- नेम प्लेट का रंग घर के मुखिया की राशि के आधार पर ही चुनें.
- नेम प्लेट पर व्हाइट, ऑफ व्हाइट, हल्का पीला, केसरिया आदि जैसे मिलत-जुलते रंगों का प्रयोग करें.
- भूलकर भी ब्लू, ब्लैक, ग्रे या फिर इसी तरह से मिलते-जुलते गहरे रंगों का प्रयोग नेम प्लेट पर ना करें.
- नेम प्लेट पर आप एक ओर गणपति या फिर स्वास्तिक का चिन्ह भी बनवा सकते हैं.
- रोशनी के लिए आप नेम प्लेट पर एक छोटा सा बल्ब भी लगवाएं.
- भूलकर भी प्लास्टिक से बनी नेम प्लेट ना लगाएं, इससे घर पर नकारात्मकता आती है.
- हमेशा तांबा, स्टील या पीतल जैसी धातु से बनी नेम प्लेट लगाएं.
- आप लकड़ी और पत्थर के बने नेम प्लेट का भी प्रयोग कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :-
Swastik on Main Door: स्वास्तिक बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, अन्यथा बिगड़ सकती है किस्मत
Feng Shui Tips For Auspicious Gifts: दोस्तों को उपहार में ये चीज़ें दीजिए, चमक जाएगी किस्मत