Bacche Ka Namkaran Kaise Kare: बच्चे के नाम का प्रभाव उसके भाग्य और भविष्य को सीधे तौर पर प्रभावित करता है. इसलिए नामकरण संस्कार को लेकर हर अभिभावक को सावधानी बरतनी चाहिए. नाम से ही व्यक्ति की पहचान होती है, क्योंकि नाम ही तो है, जिससे बच्चे को ज़िंदगीभर जाना जाता है. पर आज के समय में देखा गया है कि बच्चे के गर्भ में होने के दौरान ही उसके अभिभावक उसका का नाम रख देते हैं.


हिंदू धर्म के नियमों के अनुसार ऐसा करना गलत होता है, क्योंकि बच्चें के नामकरण के लिए हिंदू ग्रंथों में कुछ विशेष विधि-विधान तय किए गए हैं. जिनके आधार पर बच्चे का आचरण, भाग्य और भविष्य तय होता है. अगर आपके घर भी कोई नया मेहमान आने वाला है और आपने नाम पहले से ही सोच रखा है तो ऐसी गलती बिलकुल भी ना करें. बच्चे का नामकरण के लिए ज्योतिष नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है. 


ऐसे रखें बच्चे का नाम



  • बच्चे के जन्म के बाद बच्चे की कुंडली बनती है. कुछ अक्षर भी बताए जाते हैं. इन अक्षरों से ही बच्चों का नाम रखें.

  • अक्षरों का सुझाव जन्म के समय ग्रह, नक्षत्र और राशि देखकर ही सुझाए जाते हैं.

  • नाम रखते समय शुभ नक्षत्रों का ध्यान रखें कि ज्योतिष विज्ञान में नक्षत्रों का खास महत्व होता है.ऐसे में अगर नामकरण संस्कार शुभ नक्षत्र में किया जाए तो यह अतिशुभ होता है.

  • बच्चे का नाम किसी भी सिलेब्रिटी के नाम से ना रखें. इससे उसका पूरा जीवन प्रभावित होता है और बच्चों के करियर में समस्या भी आती है.

  • बच्चे का नाम हमेशा अर्थपूर्ण ही रखें, क्योंकि नाम का प्रभाव जीवनभर बच्चे के आचरण और उसके व्यक्तित्व पर पड़ता है. 

  • बच्चे का नाम ऐसा रखें, जिससे वह लोगों के बीच हंसी का पात्र न बने.

  • बच्चे का साधारण शब्दों वाला रखें ताकि उसे पुकारने में किसी को परेशानी न हो.


ये भी पढ़ें :- 


Vastu Tips for Buying Home : सपनों का आशियाना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, तो कभी नहीं होगा नुकसान


Fengshui For Home: घर में चाहते हैं पॉजिटिव वाइब्ज़, तो करें दर्पण, घंटी और घोड़े की नाल से जुड़े ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.