Nariyal Totke: कलश पर क्यों रखते हैं नारियल? जानें इसके 3 उपाय और फायदे
Nariyal Totke Upay: पूजा पाठ, विवाह, गृहप्रवेश में अक्सर कलश पर नारियल जरूर रखा जाता है. जानते हैं क्या है कलश के ऊपर नारियल रखने की वजह और नारियल के लाभकारी उपाय.
Nariyal Upay: हिंदू धर्म में कलश को सुख-समृद्धि और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य में कलश पूजन का विशेष महत्व है. पूजा पाठ, विवाह, गृहप्रवेश में अक्सर कलश पर नारियल जरूर रखा जाता है. कहते हैं नारियल(Coconut) के बिना कलश स्थापना अधूरी मानी जाती है. नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. मांगलिक कार्यों में कलश के साथ नारियल की भी पूजा की जाती है. आइए जानते हैं क्या है कलश के ऊपर नारियल रखने की वजह और नारियल के लाभकारी उपाय.
कलश पर क्यों रखा जाता है नारियल? (Coconut on Kalash)
- शास्त्रों में नारियल को भगवान गणेश का प्रतीक माना गया है. कहते है कि नारियल का सफेद भाग और उसका पानी चंद्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं.
- नारियल में त्रिदेवों का वास भी माना जाता है. कलश के ऊपर नारियल रखने का उद्देश्य शुभ काम में इन देवताओं को आमंत्रित करना होता है ताकि बिना बाधाओं के वो काम पूर्ण हो सके.
- कलश पर नारियल रखते वक्त ध्यान रखें कि उसका मुख पूजन करने वाले व्यक्ति की तरफ हो. नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जहां से वो वृक्ष की टहनी से जुड़ा होता है.
नारियल के उपाय (Vastu tips for Coconut and Benefit)
कर्ज
तंत्र शास्त्र के अनुसाल कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर नारियल पर एक स्वास्तिक बनाएं. इसे हनुमान जी के प्रिय भोग गुड़ चने के साथ उनके चरणों में अर्पित कर दें. इसके बाद ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने कर्ज संबंधित समस्याओं का समाधान मिल सकता है.
बुरी शक्तियां
घर में नकारात्मकता शक्तियों को दूर करने के लिए एक नारियल लेकर उस पर काजल का टीका लगाए और उसे घर के हर कोने में ले जाएं और उसके बाद उसे नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से घर पर टोने टोटके का असर नहीं होगा और नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाएगा. खुशहाली जीवन के लिए ये टोटका बहुत लाभकारी है.
बिजनेस
कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो, व्यापार मंद पड़ा हो तो एक नारियल को पीले कपड़े में लपेट लें और उस पर जनेऊ और सवा पाव सफेद मिठाई रखकर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को चढ़ा दें. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे और बिजनेस में मुनाफा हो सकता है.
Chanaka Niti: इन 2 चीजों को जानें बिना किसी को नहीं सौंपे जिम्मेदारी, वरना बाद में पछताएंगे
Sawan Shivratri 2022 Date: कब है सावन शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त, ऐसे करें भगवान शंकर की पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.