NASA Alerts: 51 हजार किमी प्रति घंटा से अधिक गति से आ रहा है यह एस्ट्रॉयड, जानें क्या है नासा की चेतावनी?
NASA Alerts for Asteroid: अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक बड़े आकार वाले एस्ट्रॉयड /उल्का पिंड के पृथ्वी के काफी करीब आने की चेतावनी जारी की है, जिसकी गति 51472 किलोमीटर प्रति घंटा है.
NASA Alert, Asteroid: अधिकांश लोग एस्ट्रॉयड या उल्का पिंड के बारे में परिचित हैं. एस्ट्रॉयड या उल्का पिंड एक ऐसा खगोलीय पिंड होता है जो अंतरिक्ष में हमारे सौरमंडल में चक्कर लगाता रहता है. जैसे सौरमंडल के अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर काटते हैं. ठीक उसी तरह ये एस्ट्रॉयड भी या तो सूर्य के या फिर किसी अन्य ग्रह के चारों ओर चक्कर काटते हैं.
कई बार ऐसा होता है कि किसी अन्य ग्रह के गुरूत्वाकर्षण के कारण के इन एस्ट्रॉयड की दिशा बदल जाती है. इस वजह से ये दूसरी दिशा में चलने लगते हैं. कभी –कभी गुरूत्वाकर्षण के कारण बदली दिशा के चलते इनका रूख पृथ्वी की ओर हो जाता है. अब एक और एस्ट्रॉयड धरती के बेहद करीब आ रहा है. इस एस्ट्रॉयड के बारे में नासा क्या कहा रहा है? आइये जानें.
नासा (NASA) की चेतावनी
अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक चेतावनी जारी की है. जिसमें यह कहा गया है कि एक एस्ट्रॉयड धरती के बेहद करीब आ रहा है. नासा के अनुसार, इसका नाम 2022 WK9 है. इसका आकार करीब 110 फीट है. स्काई डॉट ओआरजी ने इस उल्का पिंड की गति करीब 51472 किलोमीटर प्रति घंटा बताई है. नासा के अनुसार यह एस्ट्रॉयड जब धरती के सबसे करीब आयेगा तो पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 23 लाख किलोमीटर के लगभग होगी. इसका आकार करीब एक व्यापारिक जहाज के बराबर बताया जा रहा है.
इस एस्ट्रॉयड की जल्द में ही की गई थी खोज
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने इनकी खोज 28 नवंबर को की थी. यह एस्ट्रॉयड सूर्य का चक्कर लगा रहा है. यह सूर्य का एक चक्कर 543 दिनों में लगाता है. वहीं पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365 दिन का समय लेती है. इसकी सूर्य से सबसे अधिक दूरी 28.9 करोड़ किलोमीटर और सबसे निकटतम दूरी 10.1 करोड़ किलोमीटर है. इस एस्ट्रॉयड का संबंध अपोलो ग्रुप से है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.