Job Totke: प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आजकल अच्छी नौकरी मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है. कभी-कभी योग्यता होने के बावजूद नौकरी मिलने में परेशानी होती है. कई बार नौकरी पाने के आखिरी मुकाम तक पहुंचे के बाद अवसर हाथ से निकल जाता है. इसके पीछे वास्तु और ग्रह दोष हो सकते है. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कर्म के साथ ग्रहों का आपके पक्ष में होना बहुत जरूरी है. नौकरी मिलने में बाधाएं आ रही हैं तो कुछ टोटके अपनाकर आप इन्हें दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं वो उपाय.



  1. शास्त्रों के अनुसार नौकरी पाने के लिए गाय की सेवा का जिक्र किया जाता है. इंटरव्यू में जाते वक्त गाय को आटे के पेड़े में गुड़ रखकर या गुड़ चना अपने हाथ से खिलाएं. इससे नौकरी की संभावनाएं प्रबल होती हैं.

  2. मान्यता है कि महीने के पहले सोमवार को सफेद कपड़े में काले चावल बांध कर मां काली को अर्पित करने से जल्द नौकरी प्राप्त हो सकती है. ध्यान रहे कि चावल टूटे न हों.

  3. नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर करने के लिए सुबह पक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना खिलाना चाहिए.

  4. जो लोग मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक शनिवार को 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए. इससे नौकरी में आ रही बाधाएं खत्म होंगी और सफलता मिल सकती है.

  5. माना जाता है कि नौकरी के लिए नींबू का टोटका करने से सफलता मिल सकती है. इसकि लिए इंटरव्यू में जाने से पहले एक नींबू के ऊपर चारों दिशाओं में चार लौंग गाड़ दें. इसे लेकर 'ऊं श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप 108 बार करें और फिर अपने पास रख लें. इसे इंटरव्यू में अपने साथ रखें.

  6. कई दिनों से नौकरी की तलाश में हैं और कई जगह हाथ भी आजमाया है और असफलता ही मिली है तो इसके लिए 12 मुखी रुद्राक्ष की माला धारण करना अच्छा माना गया है.


BelPatra Tree Benefit: घर में बेलपत्र लगाने के 5 फायदे, लेकिन इस दिशा में लगाने से मिलेगा लाभ


Chanakya Niti: इन 5 जगहों पर कभी न रुकें, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.