Nautapa 2024: 10 दिन बाद तपने लगेगी धरती, आसमान से बरसेगी आग, लग जाएगा नौतपा
Nautapa 2024: नौतपा लगने वाला है. 10 दिन बाद नौतपा की शुरुआत होगी जो 9 दिनों तक चलेगा. नौतपा क्या होता हैं, इन 9 दिनों में मौसम (Weather) में क्या बदलाव आता है? जानते हैं.
![Nautapa 2024: 10 दिन बाद तपने लगेगी धरती, आसमान से बरसेगी आग, लग जाएगा नौतपा Nautapa 2024 starts from 25 may heat wave and increase in weather temperature Nautapa 2024: 10 दिन बाद तपने लगेगी धरती, आसमान से बरसेगी आग, लग जाएगा नौतपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/20b17008911a46627ec4a640765413ab1715754308447660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nautapa 2024: जल्द ही भीषण गर्मी (Rise in Temperature) शुरु होने वाली है. मई (May) का महीना वैसे भी गर्म होता हैं, लेकिन नौतपा लगने के बाद यह तपीश (Heat) और ज्यादा बढ़ जाएगी.
मई-जून (May- June) के महीने में नौतपा (Nautapa 2024) लगने वाला है.
मई (May) महीने का अंत और जून के शुरुआती दिन बहुत गर्म रहने वाले हैं. इन दिनों सूर्य देवता (Surya Dev) आसमान से आग बरसाएंगे.
हर साल नौतपा (Nautapa) मई-जून (May-June) के महीने में लगता है. सूर्य का हाल ही में 14 मई को वृषभ राशि में गोचर हुआ है. वृषभ राशि में होने पर सूर्य जब रोहणी नक्षत्र में भ्रमण करते हैं, तो भरपूर तेज पर होते हैं. इन 9 दिनों में ना बारिश और ना ही हवा चलती है.
अब बहुत ही कम दिन शेष हैं, महज 10 दिनों के बाद नौतपा (Nautapa 2024) लग जाएगा. नौतपा (Nautapa) लगने से सूर्य का तेज और ज्यादा बढ़ जाएगा और लोग गर्मी (Garmi) से बेहाल हो जाएंगे.
25 मई से नौतपा लगने वाला है. नौतपा लगने से सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है. जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश करते हैं. सूर्य (Sun Transit) के रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में आने से सूर्य देव अपना कहर बरपाते हैं.
कब करेंगे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश (When Sun will Enter Rohini Nakshatra?)
सूर्य का नक्षत्र गोचर मई के महीने में होगा. 25 मई, शनिवार को सुबह 03.27 मिनट पर सूर्य रोहिणी में प्रवेश करेंगे.
सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 8 जून तक रहेंगे इसके बाद मॄगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
नौतपा के शुरु होने के बाद आसमान से बरसेगी, सूर्य देव (Surya Dev) लोगों को झुलसा देनी वाली गर्मी (Heat Wave) से बेहाल करेंगे.
नौतपा (Nautapa) 10 दिन बाद शुरु हो जाएगा. 10 दिन के बाद नौ दिनों तक नौतपा चलेगा. यानि 2 जून तक भयंकर गर्मी (Heat) रहेगी. इसके बाद 8 जून को सूर्य मॄगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)