Navpancham Rajyog: 12 साल बाद बना है नवपंचम राजयोग, इन्हें धन लाभ के साथ मिलेगी तरक्की
Navpancham Rajyog 2022: वैदिक ज्योतिष में नवपंचम राजयोग को शुभ योग माना गया है. शुक्र और सूर्य की युति से नवपंचम राजयोग का निर्णाण हुआ है. ऐसे में यह समय इन राशियों के लिए शुभ है.
Navpancham Rajyog 2022, Shukra Surya Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी ग्रह गोचर यानी राशि परिवर्तन की स्थिति में होते हैं तब ग्रहों की युति और राजयोग का निर्माण होता है. जब भी किसी ग्रह विशेष को लेकर राजयोग बनता है तब उन ग्रहों से संबंधित राशि के लोगों पर शुभ प्रभाव पड़ता है. इन राजयोगों के प्रभाव से संबंधित राशियों के जातकों का भाग्योदय होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 11 नवंबर,13 नवंबर और 16 नवंबर को नवपंचम राजयोग का निर्माण हुआ है. जिसका शुभ प्रभाव ग्रहों के पुनः राशि परिवर्तन तक रहता है.
नवपंचम राजयोग
ज्योतिष की गणना के मुताबिक, 11 नवंबर से गुरु और शुक्र के द्वारा नवपंचम राजयोग बना है. वहीं 13 नवंबर से बुध के गोचर के साथ ही गुरु और बुध का भी नवपंचम राजयोग बना है. इसके बाद 16 नवंबर को सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से शुक्र और सूर्य में भी नवपंचम राजयोग का निर्माण हुआ. ज्योतिष के मुताबिक, अब बुध 3 दिसंबर को जबकि शुक्र 5 दिसंबर को राशि परिवर्तन करेंगे. इनके राशि परिवार्तन से नवपंचम राजयोग का प्रभाव खत्म होगा. ऐसे में गुरु, बुध, शुक्र और सूर्य जिन राशियों के स्वामी ग्रह हैं, उन राशियों को इस दौरान काफी लाभ मिलेगा. नवपंचम राजयोग का शुभ असर इन 3 राशियों पर सबसे अधिक है. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-
नवपंचम राजयोग का इन राशियों को है विशेष लाभ
वृषभ राशि: नवपंचम राजयोग वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. इस दौरान इन्हें नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर भी आयेगा. परिवार में खुशियां ही खुशियां रहेंगी.
कर्क राशि : नवपंचम राजयोग इनकी किस्मत चमका सकता है. इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रुका हुआ काम फिर से शुरू होगा. इस दौरान किया हुआ निवेश लाभदायक रहेगा.
कुंभ राशि : नवपंचम राजयोग इन्हें बंपर लाभ देने वाला है. इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. बिजनेस में कई गुना अधिक मुनाफा होगा. नई नौकरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.