नई दिल्ली: नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूप की पूजा आज से शुरू हो रही है. पहले दिन देश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी. आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक और वाराणसी, मिर्जापुर में भी पहले दिन भक्त माता के दर्शन को उमड़ पड़े. नवरात्रि में 9 दिनों तक भक्तजन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना करते हैं.


नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. अगर आप अपने आने वाले साल को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो मां दुर्गा को इस नवरात्रि प्रसन्न करें. गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि कैसे आप नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा सही विधि-विधान से कर सकते हैं.

मां शैलपुत्री को मां पार्वती भी कहा जाता है. सफेद कपड़े पहनकर मां शैलपुत्री की पूजा करें. मां की पूजा करते समय मंत्र के साथ ध्यान करें और जप करें. पूजा के दौरान दान करने के लिए साफ चावल रखें. इसके बाद आप सामान्य पूजा करें और ऐं हीं क्लीं नम: चंडीकाय मंत्र का नियमित जाप करें. सबसे खास बात कि यज्ञ जरूर करें.


पूजा के लिए शुभ और अशुभ समय
मां शैलपुत्री की पूजा करने के लिए शुभ और अशुभ समय का भी विशेष ध्यान देना चाहिए. कल पूजा के लिए शुभ समय में न ही कोई अभिजीत मुहूर्त है और न ही कोई अमृतकाल. लेकिन अशुभ समय का ध्यान रखिए. कल अशुभ समय में पहला दुमुहूर्त सुबह 11:44 से 12:30 बजे तक है. गुलिक काल सुबह 10:41 से 12:07 बजे तक है. यमगंड काल सुबह 07:48 से 09:15 बजे तक है. राहुकाल दोपहर 12:07 से 01:34 बजे तक है.


घट की स्थापना
नवरात्रि की पूजा में घट की स्थापना भी सावधानी पूर्वक और विधि-विधान से करनी पड़ती है. घट स्थापना में कभी-कभी देरी हो जाती है और मुहूर्त निकल जाता है. लेकिन गुरुजी आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घट की स्थापना कर सकते हैं और अगर मुहूर्त निकल जाए तो क्या करें.


नवरात्रि में घट स्थापना का मुहूर्त कल सुबह 06:22 बजे से 07:22 बजे के बीच है. अगर आप घट की स्थापना इस तय मुहूर्त में न कर पाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घट स्थापना दोपहर में 01:00 बजे से 02:30 बजे के बीच भी कर सकते हैं. अगर इस मुहूर्त में भी घट स्थापना न कर पाएं तो आप सूर्यास्त से 48 मिनट पहले भी स्थापना कर सकते हैं.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.