Vastu shastra: घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाए तो कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती है. नकारात्मक ऊर्जा घर के सभी सदस्यों को प्रभावित करती है. कभी कभी नकारात्मक ऊर्जा के गंभीर परिणाम भी देखने को मिलते हैं, इसलिए समय रहते इस ऊर्जा को घर से बाहर कर देना चाहिए. नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने में नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा बहुत प्रभावशाली है.


नवरात्रि का पर्व पूरे नौ दिनों तक मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है और नवमी की तिथि को समाप्त होता है. इन नौ दिनों मेें मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा की पूजा घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने में सक्षम है.


घर में नकारात्मक ऊर्जा है कि नहीं इसका पता लगाना बहुत जरूरी है. कुछ लक्षणों के आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि घर में निगेटिव ऊर्जा है कि नहीं. जब घर में नकारात्मक ऊर्जा होती है तो कलह, तनाव का वातावरण बना रहता है. घर के सदस्यों में मनमुटाव बना रहता है. बड़ों के आदर और सम्मान में कमी आने लगती है. रोग पीछा नहीं छोड़ते हैं और धन हानि बनी रहती है.


नवरात्रि की पूजा कई प्रकार की परेशानियों का नाश करती है. प्रथम दिन विधि पूर्वक घटस्थापना करनी चाहिए. मां की चौकी स्थापित कर मां की मूर्ति या चित्र स्थापित करना चाहिए. इसके बाद अखंड ज्योति जलानी चाहिए. अखंड ज्योति पूरे नौ दिनों तक जलनी चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखें.


अखंड ज्योति से दूर होगी घर की नकारात्मक ऊर्जा
नवरात्रि में अखंड ज्योति का विशेष महत्व है. इस ज्योति को जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. लगातार 9 दिनों तक अखंड ज्योति के जलने से हर प्रकार की बुरी हवा नष्ट हो जाती है. अखंड ज्योति जलने से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है. जो सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करती है. नवरात्रि के पर्व में स्वच्छता का बहुत ध्यान रखा जाता है.


Navratri 2020: पंचांग के अनुसार 17 अक्टूबर को है माता की चौकी और घटस्थापना, जानें शुभ मुहूर्त