Shardiya Navratri 2022, Dream Prediction, Dream Interpretation: नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है. मां दुर्गा को शक्ति का स्वरूप माना जाता है. मां दुर्गा सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली देवी हैं. नवरात्रि के दौरान सपने यदि ये नौ चीजें दिखाई देती हैं तो ये एक शुभ संयोग और अच्छा समय आने का संकेत हो सकता है. ये 5 चीजें कौन सी हैं, आइए जानते हैं-


नवरात्रि में माता की सवारी शेर का दिखाई देना
नवरात्रि में यदि सपने में शेर दिखाई देता है, तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. यानि बाधा और परेशानियां दूर होंगी.


सपने में सुहाग का सामान देखना
नवरात्रि के दिनों में यदि सपने में आप सुहाग की चीजों को देखते हैं या फिर इन्हें खरीदते हुए देखते हैं तो ये बहुत ही शुभ संकेत होता है. इसका अर्थ ये होता है मां दुर्गा की कृपा बनी हुई है. ये सुखद दांपत्य जीवन का संकेत हो सकता है. यानि दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी.


सपने में चूड़ी खरीदने का मतलब क्या होता है
नवरात्रि में यदि सपने में आप सपने में चूड़ी देखते हैं तो इसका अर्थ ये है कि विवाह संबंधी मामलों में आने वाला बाधा दूर होने वाली है. जिन लोगों के विवाह में किसी भी प्रकार की अड़चन आ रही है. विवाह होने में देर हो रही है तो ये इन सभी समस्याओं का दूर होने का संकेत हो सकता है.


सपने में फलों को खाना या देखना
नवरात्रि के दिनों में यदि सपने में फल देखते हैं या इन्हें खाते हुए देखते हैं तो ये जीवन में खुशहाली का संकेत हो सकता है. इसका अर्थ ये भी हो सकता है कि मां दुर्गा आप पर कृपा बरसाने जा रही है. किसी कार्य में सफलता पाएंगे.


सपने में दूध की मिठाई खाना
मां दुर्गा की पूजा में दूध की मिठाई का भोग लगाते हैं. माता के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा में दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना शुभ माना गया है. यदि नवरात्रि के दिनों में आप दूध से निर्मित चीजों को देखते हैं तो ये किसी कार्य में सफलता का संकेत हो सकता है. आने वाले दिनों में मान सम्मान में वृद्धि का भी ये संकेत होता है.


October Horoscope 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों का जानें मासिक राशिफल


October Horoscope 2022: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का जानें मासिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.