Navratri 2022 : नवरात्रि का पर्व कब है? जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और प्रथम दिन की पूजा
Navratri 2022 : नवरात्रि का पर्व आने वाला है. घरों में मां दुर्गा की पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2022 में नवरात्रि कब है? और घटस्थापना का सही मुहूर्त क्या है? जानते हैं.
![Navratri 2022 : नवरात्रि का पर्व कब है? जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और प्रथम दिन की पूजा navratri 2022 when is chaitra navratri starting know the kalash timing and worship on the first day Navratri 2022 : नवरात्रि का पर्व कब है? जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और प्रथम दिन की पूजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/5a1d7e4b7599c0a10ec46f50bb6655bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navratri 2022 : नवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. शास्त्रों में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि नवरात्रि में विधि पूवर्क पूजा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है और कष्ट, रोग, शत्रु से मुक्ति मिलती है. इस साल यानि 2022 में नवरात्रि का कब पड़ रहा है.आइए जानते हैं.
चैत्र नवरात्रि कब है?
चैत्र माह में पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि का पर्व 2 अप्रैल 2022 से 11 अप्रैल 2022 तक मनाया जाएगा. विशेष बात ये है कि इस वर्ष किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है.
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
नवरात्रि में घटस्थापना का विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना 02 अप्रैल को की जाएगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रतिपदा तिथि 01 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगी जो 02 अप्रैल 11 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी.
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त - 2 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक.
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त - 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.म्म्
राहुकाल- इस दिन राहुकाल प्रात: 9 बजकर 17 मिनट से प्रात: 10 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. शुभ कार्य राहुकाल में निषेध माने गए हैं.
नवरात्रि का प्रथम दिन- शैलपुत्री की पूजा
नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां दुर्गा का पहला स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा पहले नवरात्रि के दिन की जाती है. इन्हें सौभग्य और शांति की देवी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से हर तरह के सुख और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
Chanakya Niti : छात्र-छात्राओं के लिए बहुत काम की हैं 'चाणक्य' की ये अनमोल बातें, जरूर जानना चाहिए
Astrology : इन राशियों को लड़कियों को यकीन दिलाना होता है मुश्किल इस आदत के कारण उठाती हैं परेशानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)