Navratri 2022: आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है. आज के दिन मां चंद्रघण्टा की पूजा होती है. नवरात्रि में किए गए कुछ उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं. इन उपायों को करने से मां भवानी की विशेष कृपा मिलती है. नवरात्रि में किए गए ये टोटके बहुत असरदार होते हैं. इनमें लौंग से जुड़े कुछ उपाय बेहद लाभदायक माने जाते हैं.
छोटी सी लौंग न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके ज्योतिष उपाय भी किए जाते हैं. नवरात्रि में लौंग से जुड़े इन उपायों को कर घर में सुख और समृद्धि लाई जा सकती है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में लौंग से जुड़े ये टोटके कैसे किए जाते हैं.
नवरात्रि में लौंग के चमत्कारी टोटके
- लौंग के टोटके से राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम किया जा सकता है. नवरात्रि के दिनों में हर दिन लौंग का दान करना चाहिए. इसके अलावा आप शिवलिंग पर भी लौंग अर्पित कर सकते हैं. पूरी नवरात्रि ऐसा करने से सारे बुरे प्रभाव खत्म होते हैं और घर में खुशहाली आती है.
- घर में हमेशा कलेश रहता है तो एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा बांधकर इसे घर के किसी कोने में टांग दें. इससे आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी. लौंग के इस जोड़े को तिजोरी के पास रखने से घर में पैसों की कमी नहीं होती है.
- लाख मेहनत के बाद भी आपका कोई काम पूरा नहीं होता है या फिर आपको सफलता नहीं मिलती है तो नवरात्रि के दिनों में हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इस दीपक में दो लौंग डाल दें. इसके बाद हनुमान और दुर्गा चालिसा का पाठ करें. इस टोटके से सारे रुके काम पूरे होते हैं.
- घर में आर्थिक तंगी रहती है तो माता रानी को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी पूजा में अर्पित करें. इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें. ऐसा करने से मां की कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.