Nazar Dosh : यदि लग जाए आपके लाड़ले को 'नजर' तो घबराएं नहीं करें ये उपाय, जानें नजर लगने के लक्षण
Nazar Dosh Ke Upay : नजर दोष क्या होता है. इसके लक्षण क्या हैं? नजर लगने पर क्या करना चाहिए इन सभी सवालों का उत्तर आइए जानते हैं.
![Nazar Dosh : यदि लग जाए आपके लाड़ले को 'नजर' तो घबराएं नहीं करें ये उपाय, जानें नजर लगने के लक्षण Nazar Dosh Ke Upay Know How These Tips Can Save Your Child from Evil Eye Nazar Dosh : यदि लग जाए आपके लाड़ले को 'नजर' तो घबराएं नहीं करें ये उपाय, जानें नजर लगने के लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/db7a2d7a775f6a4a2291c9aaa6748242_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nazar Dosh Ke Upay, Nazar Dosh Se Kaise Bache : आपने अक्सर यह कहते हुए सुना कि 'नजर लग गई है' या 'नजर न लग जाए'. नजर दोष के बारे में हम सुनते ही रहते हैं. नजर दोष का प्रभाव मनुष्य पर पड़ता है. ऐसा माना जाता है. लोगों का मानना है कि नजर दोष व्यक्ति के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करता है. इसकी वजह से अच्छा खासा चलता-फिरता बिजनेस और रोजगार भी बैठ जाता है. किसी भी कार्य की प्रगति में रुकावटें पैदा होने लगती है.
नजर दोष के लक्षण (Nazar Dosh Ke Lakshan)
मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति की बुरी नजर व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं खड़ी कर देती है. मकान, वाहन, दुकान और खाने-पीने की चीजें, सभी बुरी नजर से एक बार में ही प्रभावित होने लगती हैं. आइए ऐसे में जानते हैं नजर दोष को दूर करने के उपायों के बारे में-
नजर (Evil eye)
बच्चे की बुरी नजर उतारने का उपाय (How can we protect children from Buri Nazar?)
- अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे पर किसी व्यक्ति की नजर लगी है, तो तुरंत ही उनका हाथ बच्चे के सिर पर फिरवा लें. माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष उतर जाता है.
- अगर किसी बच्चे को नजर लग गई है. वह लगातार रोता जा रहा ह या स्वभाव से चिड़चिड़ा हो गया है, तो इसके लिए तांबे के लोट में ताजे फूल डालकर बच्चे के सिर से 11 बार उतार दें. कहते हैं ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है.
नजर दोष के उपाय (Nazar Dosh Remedies)
- मान्यता है कि अगर घर के किसी सदस्य को नजर लग गई है, या फिर घर पर नजर लग गई है, तो नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. साथ ही, घर में धूपबत्ती भी जलाएं. ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.
- अगर आपके चलते-फिरते कारोबार को किसी की नजर लग गई है, तो कारोबार के स्थान पर लाल रंग के हनुमान जी की तस्वीर लगा लें. और नियमित रूप से उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें. साथ ही, कारोबार के स्थान पर शंख में जल भरकर छिड़काव करें. ऐसा करने से कारोबार फिर से रेस पकड़ लेगा और दौड़ने लगेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)