Neem Karoli Baba Interesting Facts: नीम करोली बाबा का नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. बाबा भले ही खुद को साधारण व्यक्ति मानते थे. लेकिन लोग उन्हें बजरंगबली का अवतार मानते थे. केवल आमजन ही नहीं बल्कि राजनेता, फिल्मी सितारे, खिलाड़ी, उद्योगपति से लेकर एप्पल के सीईओ और फेसबुक के संस्थापक जैसे महान हस्तियां भी बाबा के भक्तों की सूची में शामिल हैं.
क्या सच में हनुमान जी के अवतार हैं नीम करोली बाबा!
नीम करोली बाबा को भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. इसका कारण यह है कि बाबा के जीवन में कई ऐसी घटनाएं हुई, जिससे उनकी योग्यता, शक्ति और उपकार के बारे में पता चलता है, जिस कारण उन्हें हनुमान जी का अवतार समझा जाता है. नीम करोली बाबा ने आध्यात्मिक उन्नति के लिए लोगों को प्रेरित किया और दु:खों से मुक्ति पाने में मदद की. इसलिए नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार कहा जाता है. नैनीताल के पास पंतनगर में बाबा की समाधि है. साथ ही बाबा की एक भव्य मूर्ति भी है. यहीं हनुमान जी की भी मूर्ति स्थापित है. क्योंकि बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे. उन्होंने स्वयं देशभर में हनुमान जी के कई मंदिर बनवाए थे.
नीम करोली बाबा के बारे में रोचक बातें
- नीम करोली बाबा कभी भी भक्तों को अपने पैर छूने नहीं देते थे. क्योंकि वह खुद को साधारण व्यक्ति बताते थे. हालांकि भक्त उन्हें इस युग का दिव्य पुरुष मानते हैं.
- उत्तराखंड के नैनीताल के पास कैंची धाम में 1961 में नीम करोली बाबा पहली बार आए और यहां उन्होंने आश्रम बनाने का निर्णय किया. इसकी स्थापान 1964 में की गई.
- सीधे-सादे और सरल स्वभाव वाले नीम करोली बाबा के कई चमत्कारिक किस्से बताए जाते हैं. नीम करोली बाबा के चमत्कारों पर ‘मिरेकल ऑफ लव’ नामक पुस्तक लिखी गई है, जिसे रिचर्ड एलपर्ट (रामदास) ने लिखा है.
- मिरेकल ऑफ लव किताब में बुलेटप्रूफ कंबल घटना का भी जिक्र मिलता है. नीम करोली बाबा हमेशा कंबल ओढ़ा करते थे. इसलिए आज भी भक्त उनके मंदिर पर कंबल चढ़ाते हैं.
- आज भी कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ होती है. कहा जाता है कि यहां भक्त जो भी मुराद लेकर आते हैं फिर खाली हाथ नहीं लौटते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.