Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के इन मूलमंत्र से टेंशन हो जाएगी छू मंतर, मन रहेगा अच्छा
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा को दिव्य पुरुष माना जाता है. बाबा का कैंची धाम आश्रम ऐसा स्थान है, जहां हर मन्नत पूरी होती है. बाबा तनाव से मुक्ति के ईश्वर की भक्ति को सबसे अच्छा माध्यम मानते हैं.
![Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के इन मूलमंत्र से टेंशन हो जाएगी छू मंतर, मन रहेगा अच्छा Neem Karoli baba miracle and upay kainchi dham know tips to tension free life Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के इन मूलमंत्र से टेंशन हो जाएगी छू मंतर, मन रहेगा अच्छा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/54098d4cd99d67920e51ccef20609e081685292503290466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neem Karoli Baba Tips to Avoid Tension in Life: नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. कहा जाता है कि जब बाबा 17 साल के थे, तभी उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी और उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन हनुमान जी भक्ति में लगा दिया. अपने जीवनकाल में उन्होंने 108 हनुमान मंदिर का निर्माण भी कराया.
सरल और सादा जीवन जीने वाले नीम करोली बाबा को उनके भक्त इस युग का दिव्य पुरुष मानते हैं. बाबा के भक्तों की श्रेणी में देश-विदेश की बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं. बाबा के कैंची धाम आश्रम पर जो कोई भी आता है वह खाली हाथ नहीं लौटता है. बाबा ने कई लोगों को जीवन जीने का सही राह दिखाया है.
हर व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं आती हैं. नीम करोली बाबा ने हर परेशानियों से मुक्ति के उपाय भी बताए हैं. ऐसे लोग जो तनाव में रहते हैं और छोटी-छोटी बातों पर उन्हें बहुत ज्यादा टेंशन आ जाता है, उनके लिए भी नीम करोली बाबा ने कुछ जरूरी बातों का जिक्र किया.
नीम करोली बाबा से जानें टेंशन मुक्त जीवन के उपाय
- ईश्वर की भक्ति: नीम करोली बाबा हर समस्या और हर तनाव से मुक्ति के लिए ईश्वर की भक्ति को सबसे अच्छा माध्यम मानते हैं. बाबा का कहना है कि, जब तक जीवन है तब तक तनाव भी है. जीवन से चिंताएं कभी समाप्त नहीं हो सकती. लेकिन इसका मतलब यह नहीं हमें अपना सारा जीवन तनाव में ही बिता देना चाहिए. बाबा के अनुसार, यदि आप ईश्वर पर भरोसा करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत ही नहीं और अगर आप चिंता करते हैं तो इसका मतलब है कि आपको ईश्वर पर भरोसा ही नहीं.
- कर्म करते रहें: नीम करोली बाबा के अनुसार, हमें हमेशा अपने मन का चाहिए होता है. यानी मनुष्य वही प्राप्त करना चाहता है जो वह चाहता है. लेकिन यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि हम जो चाहते हैं वह हमें मिल ही जाएगा. बल्कि ईश्वर से जो कुछ भी प्राप्त होता है, वही हमारे हित का होता है. इसलिए अच्छे कर्म करते रहिए. ईश्वर जो करते हैं और जो देते हैं उसी में सबकी भलाई होती है.
- चिंता और चिंतन में अंतर: नीम करोली बाबा कहते हैं कि चिंता और चिंतन में अंतर होता है. चिंता हमेशा मूर्ख लोग करते हैं. क्योंकि चिंता करना हमारा काम ही नहीं है. हमारा काम तो है सिर्फ अपने अच्छे कर्मों पर ध्यान देना. अच्छे काम करने के लिए चिंतन जरूर करें और इसके बाद उसे ईश्वर पर छोड़ दें. चिंतामुक्त जीवन का सबसे बड़ा नियम है चिंता न करें सिर्फ चिंतन करें.
ये भी पढ़ें: Laxmi Yog: शुक्र गोचर पर बनेगा शुभ ‘लक्ष्मी योग’, मकर समेत इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)