Neem Karoli Baba: यह 3 बातें दूसरों को बताने से होता है अपना नुकसान, जानें जीवन से जुड़े नीम करोली बाबा के मंत्र
Neem Karoli Baba Teachings: नीम करोली बाबा के जीवन से जुड़े कुछ सिद्धांत बेहद लोकप्रिय हैं. इन्हें जीवन में उतारने से कभी कोई समस्या नहीं आती है. बाबा के अनुसार कुछ बातें दूसरों को नहीं बतानी चाहिए.
Neem Karoli Baba Mantra: नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं. नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. नीम करोली बाबा ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं. दुनिया भर के लोग नीम करोली बाबा के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. बाबा नीम करोली अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके द्वारा दिए जीवन के कुछ मंत्र आज भी बहुत प्रासंगिक.
बाबा नीम करोली बाबा के इन सिद्धांतों को जीवन में उतारने से कभी कोई समस्या नहीं आती है. नीम करोली बाबा कहते थे कि कुछ बातें गलती से भी दूसरों को नहीं बतानी चाहिए क्योंकि इन्हें बताने से आगे चलकर अपना ही नुकसान होता है. आइए जानते हैं कि कौन सी वो बाते हैं जिसका जिक्र भूलकर भी दूसरों के सामने नहीं करना चाहिए.
अपनी आय का जिक्र
नीम करोली बाबा कहते हैं कि कभी भी दूसरों के सामने अपनी आय का जिक्र नहीं करना चाहिए.आपकी जितनी भी आय हो, उसे लेकर हमेशा ही शांत रहना चाहिए. बाब नीम करोली के अनुसार, आय जानने के बाद लोग तुरंत ही उस व्यक्ति स्तर आंकने लगते हैं. आय बहुत अच्छी हो तो लोभी लोग आमदनी पर नजर रखने लगते हैं. इसकी वजह से नौकरी या व्यवसाय में नुकसान होने लगता है. आपकी कमाई पर किसी दूसरे की बुरी नजर ना लगे इसके लिए कभी भी अपनी आय दूसरों को ना बताएं.
दान-पुण्य का बखान करना
कुछ लोगों की आदत होती है वो लोग खूब दान-पुण्य करते हैं और चारों तरफ इसका बखान भी करते रहते हैं. नीम करोली बाबा ऐसा करने से सख्त मना करते हैं. बाबा के मुताबिक दूसरों के सामने दान-पुण्य का बखान करने से उसका फल नहीं मिलता है. आध्यात्मिक फल पाने के लिए कभी भी अपने द्वारा किए गए दान-पुण्य के बारे में किसी से ना बताएं. दान-पुण्य का बखान करने से जीवन में नकारात्मकता भी आती है.
अपनी कमजोरी और ताकत के बारे में
नीम करोली बाबा का कहना है कि अपनी कमजोरी या ताकत के बारे में कभी भी दूसरों को पता नहीं चलने देना चाहिए. कमजोरी का पता चलने पर लोग आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं. लोग आपके खिलाफ गहरी साजिश भी रच सकते हैं. कमजोरी जानने के बाद दुश्मनआप पर हावी हो सकते हैं. इसलिए कभी भी अपनी कमजोरी किसी और को ना बताएं. उसी तरह अपनी ताकत के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए. उससे लोग आपके खिलाफ आसानी से योजना बना सकते हैं. बाबा के अनुसार खुद के ताकत का बखान करना मूर्खता मानी जाती है.
ये भी पढ़ें
मेष में गुरु के पहुंचने से बना गजलक्ष्मी योग, अब इन लोगों की किस्मत का खुलेगा ताला
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.