Neem Karoli Baba Tips: कैंची धाम आश्रम के नीम करोली बाबा को भला कौन नहीं जानता है. भारत समेत देश-विदेश के जाने-माने लोग भी बाबा के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है. हालांकि बाबा खुद को सरल और साधारण मनुष्य ही मानते थे. इसलिए वे किसी को अपना पैर भी छूने नहीं देते थे. नीम करोली बाबा के चमत्कार की कहानियां आज भी लोगों को कैंची धाम की ओर आकर्षित करती है.


नीम करोली बाबा का जीवन दर्शन


उत्तर प्रदेश के अकबरपुर गांव में 1900 के आस-पास बाबा नीम करोली का जन्म हुआ था. इनका नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था. केवल 11 वर्ष की आयु में ही इनका विवाह एक ब्राह्मण परिवार की कन्या से कर दिया गया. पहले तो साधु जीवन जीने के लिए इन्होंने घर-गृहस्थी का त्याग कर दिया. लेकिन बाद में पिता के अनुरोध पर ये घर लौट आए. इसके बाद इनके दो बेटे और एक बेटी हुई. जीवन के अंतिम दशक ये कैंची धाम में रहें, जहां बाबा का आश्रम है.



बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं. केवल आमजन ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी यहां बाबा का आशीर्वाद पाने आती हैं. नीम करोली बाबा के कई चमत्कारों के बारे में जिक्र किया गया है. लेकिन इसी के साथ बाबा ने कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया है, जिसे कभी भी दूसरों के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. जानते हैं क्या वो.



  • अतीत की बातें: नीम करोली बाबा कहते हैं कि सभी के जीवन में कोई न कोई अच्छा या बुरा अतीत होता है. लेकिन अपने अतीत में घटी घटनाओं को भूलवश भी किसी दूसरे को नहीं बताना चाहिए. खासकर अगर अतीत मे कुछ बुरा हुआ हो तो इसे किसी दूसरे के साथ साझा न करें. क्योंकि ऐसी बातों का सहारा लेकर लोग आपको नीचा दिखा सकते हैं या आप पर ऊंगली उठा सकते हैं.

  • अपनी ताकत या कमजोरी: नीम करोली बाबा कहते हैं कि, किसी दूसरे को अपनी ताकत या कमजोरी दोनों के बारे में नहीं बताना चाहिए. ऐसा करने से आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं और इससे आपकी हार निश्चित है.

  • दान-पुण्य: आपने किसे, कहां और कितना दान-पुण्य किया है इसका जिक्र भी कभी किसी से नहीं करना चाहिए. क्योंकि दान-पुण्य का ढिंढोरा पीटने से इसका पुण्य फल खत्म हो जाता है. साथ ही इन चीजों का बखान करने वालों के जीवन में नकारात्मकता भी आती है.

  • आय का खुलासा: बाबा कहते हैं चाहे कोई कितना भी सगा क्यों न हो, किसी को भी अपनी आमदनी नहीं बतानी चाहिए. आय या आमदनी का जिक्र करने से लोग आपको उसी स्तर से आंकने लगते हैं और साथ ही लोगों की बुरी नजर भी आपकी जमा राशि पर पड़ती है.


नीम करोली बाबा के मंत्र


मैं हूँ बुद्धि मलीन अति, श्रद्धा भक्ति विहीन ।
करू विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दीन।।
श्रद्धा के यह पुष्प कछु। चरणन धरि सम्हार।।
कृपासिंधु गुरुदेव प्रभु। करि लीजे स्वीकार।।


ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म, बेहद रोचक है कहानी, जानें




Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.