Vastu Tips: घर मकान दुकान या किसी तरह का अन्य प्रतिष्ठान बनवाने से पहले नींव पूजा का ध्यान रखना चाहिए. अगर सही समय पर नींव खुदाई का काम शुरू किया जाए और विधि विधान से पूजन किया जाए तो उससे घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. इसलिए नींव पूजा का विशेष महत्व है. घर बनवाना हर आदमी के लिए एक सपने जैसा होता है घर की समृद्धि और खुशहाली के लिए नींव पूजन का समय निर्धारित है.


किसी भी मकान, दुकान या अन्य किसी प्रतिष्ठान का निर्माण कराने से पूर्व भूमि की जांच करवा लेनी चाहिए अगर उस स्थान पर कोयला, रेत, भूसा आदि निकलता है तो ऐसे स्थान पर किसी भी तरह का निर्माण सफल नहीं होता है. नींव खुदाई का कार्य ईशान कोण से प्रारंभ करना चाहिए इससे घर की खुशहाली में सहयोग मिलता है.


कैसे करें नींव पूजा



  • सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के पश्चात नीव खुदाई का कार्य प्रारंभ नहीं करना चाहिए, इसके अतिरिक्त नींव खुदाई किसी भी समय की जा सकती है. नींव खोदने के उपरांत उसमें कुछ विशेष उपकरण पूजा करके नींव के अंदर रखे जाते हैं.

  • नींव के अंदर एक कलश स्थापित करना चाहिए उस कलश के अंदर चांदी के सांप का जोड़ा ,लोहे की चार कील, हल्दी की पांच गांठें, तुलसी की पत्तियां, पान के पत्ते, मिट्टी के दीपक, छोटे आकार के 5 औजार, फल, नारियल, गुड, चौकोर पत्थर, शहद, जनेऊ, पंचरत्न और पंचधातु सामान रखकर नींव के अंदर दबा देना चाहिए.

  • विधि विधान से नींव की पूजा करने से घर में सुख, शांति और संपन्नता आती है.



 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.