Vastu Tips For Eating Food: खाना खाते वक्त कभी ना करें ये काम, नहीं तो होंगे ये नुकसान
Vastu Tips: खाना खाते समय कई बार हम कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिसका हमें अंदाजा नहीं होता. हमारी यही गलती बाद में हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाती है.
Vastu Tips For Eating Food: हिंदू धर्म में खाने का तरीका और नियम भी बताए गए हैं. कहा जाता है कि अगर व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता तो इसका असर स्वास्थ्य पर तो पड़ता ही है साथ ही नियमों का उलंघन करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिससे व्यक्ति को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि खाना खाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं खाने से जुड़े कुछ नियमों के बारे में -
खाना खाते समय रखें इन बातों ध्यान
- भोजन हमेशा बैठकर और हाथ-पैर धोकर ही करना चाहिए. इस तरह भोजन करना शुभ माना जाता है और देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है.
- भोजन शुरू करने से पहले अपने गुरू, देवी-देवता या अपने पूर्वजों का ध्यान जरूर करना चाहिए और पहला टुकड़ा उनके लिए निकालना चाहिए. इस टुकड़े को पशु-पंक्षियों को खिलाना चाहिए.
- अगर पसंद का खाना नहीं है तो कभी भी अन्न का अनादर नहीं करनी चाहिए, इससे अन्न का अपमान होता है. अगर रुचि ना हो या भोजन पसंद ना हो तो अन्न को प्रणाम करके क्षमा मांग लें.
- भोजन हमेशा शांति में और बिना आवाज के करना चाहिए.कभी भी चबड़चबड़ करके नहीं खाना चाहिए.आवाज करके भोजन करना अपशगुन माना जाता है. घर में कभी लक्ष्मी का वास भी नहीं होता है.
- कई बार लोग अधिक खाना ले लेते हैं बाद में उसे छोड़ देते हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि भोजन कभी भी बर्बाद ना हो. जितना खाना हो उतना ही लें.
- अगर आप मेज और कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी पैरों को हिलाएं नहीं. ऐसा करने से अन्न का अपमान होता है और घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है.
- जल्दबाजी में खाया गया खाना हमेशा नुकसान देता है इसलिए खाना कभी भी जल्दबाजी में नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से भोजन प्रेतयोनि में चला जाता है, यानी भोजन शरीर को नहीं लगता है.
- खाने को हमेशा आराम से चबाकर खाना चाहिए. इस तरह खाने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है.
- कभी भी बिस्तर पर बैठकर, लेटकर, हाथ में थाली लेकर, या फिर खड़े होकर खाना नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से अन्न देवता का अपमान होता है.
- अगर आप जमीन पर बैठकर खाना खा रहे हैं तो प्लेट को हमेशा चौकी या आसन पर रखें, फिर भोजन करें. कभी भी जमीन पर प्लेट ना रखें.
- भोजन करते समय कभी भी बीच में नहीं उठना चाहिए. बीच में उठकर फिर से भोजन करना जूठन खाना और देवी अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है। इससे भोजन शरीर को नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें :-Astro Upay to Conceive a Child: अगर आप हैं निसंतान तो संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ
Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.