Vastu Tips Related To Money Plant: भूलकर भी गिफ्ट में न दें मनी प्लांट पौधा, हो सकता है अशुभ
Vastu Tips Of Money Plant: अगर आप भी मनी प्लांट किसी को उपहार में देने का सोच रहें हैं, तो ये गलती बिल्कुल न करें, क्योंकि ये उपहार देने और लेने वाले दोनों के लिए अशुभ साबित होता है.
![Vastu Tips Related To Money Plant: भूलकर भी गिफ्ट में न दें मनी प्लांट पौधा, हो सकता है अशुभ Never gift anyone money plant according to vastu Vastu Tips Related To Money Plant: भूलकर भी गिफ्ट में न दें मनी प्लांट पौधा, हो सकता है अशुभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/6814f911e236db1c2402153acb17f81e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips Related To Money Plant : कहते हैं कि जिनके घर में मनी प्लांट लगा होता है, उन्हें धन से जुड़ी किसी तरह की समस्या नहीं होती इसलिए लोग इसे गिफ्ट में भी देने लगे हैं. आजकल गिफ्ट में पौधे देने का प्रचलन बढ़ गया है, जो पर्यावरण के लिए तो बहुत ही अच्छा है. पर कभी आपने ये सोचा है कि उपहार में जो आपने मनी प्लांट का पौधा दिया है वो आपके लिए और जिसको आपने दिया है उसके लिए कितना फायदेमंद हैं?
वास्तुशास्त्र एक्सपर्ट मधु कोटिया के अनुसार, मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से होता है और शुक्र ग्रह को सुख, समृद्धि और शांति का प्रतीक माना गया है. अगर आप किसी को यह पौधा उपहार में देते हैं, तो इससे शुक्र ग्रह नाराज हो जाते हैं और आपके जीवन में कई तरह परेशानियां शुरू हो सकती है इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
मनी प्लांट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में रखें.
- घर में उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट नहीं रखें, क्योंकि उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
- मनी प्लांट का पौधा शुक्रवार के दिन लगाना चाहिए, क्योंकि मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से होता है.
- शुक्रवार के दिन मनी प्लांट की कटिंग या कटाई का काम न करें, इससे शुक्र ग्रह क्रोधित होता है.
- मनी प्लांट बड़ी ही तेजी से फलता-फूलता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि इसकी लताएं जमीन को स्पर्श ना करें.
- अगर मनी प्लांट के पत्ते सूख जाते हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें. घर में ना रखें.
- मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर ही लगाना चाहिए क्योंकि बाहरी वातावरण में ये पौधा जल्दी सूख जाता है.
- इस बात का खास ध्यान रखें कि घर के मुख्य द्वार पर मनी प्लांट का पौधा नहीं लगाएं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :- Feng Shui Tips : फेंगशुई के ये चमत्कारी टिप्स लाइफ में लाएगें खुशियां, धन से जुड़ी समस्या भी होगी दूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)