New Year 2023 Upay according to Zodiac Sign: नए साल 2023 के आगमन को लेकर अब कुछ ही समय शेष है. नया साल अपने साथ ढेर सारी खुशियां और उम्मीदों को लेकर आता है, इसलिए लोगों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल उसके लिए सुख-समृद्धि और खुशियों भरा हो.


नए साल में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आप साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी के दिन राशि के अनुसार इन कामों को कर सकते हैं. राशि के अनुसार इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा सालभर आप पर बनी रहेगी और साल 2023 आपके लिए शुभ रहेगा.


नए साल के पहले दिन राशि के अनुसार करें ये काम


मेष राशि (Aries)


मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल देव से शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मसूर की दाल का दान करें. साल के पहले दिन नहाने के पानी में लाल चंदन का चूर्ण डालकर स्नान करें.


वृषभ राशि (Taurus)


वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. नए साल पर सुख-समृद्धि के लिए 1 जनवरी के दिन आप स्नानादि कर शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करें.


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. यदि आप चाहते हैं कि नए साल 2023 में आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे तो 1 जनवरी की सुबह स्नान करने के बाद भगवान गणेश की पूजा  करें और गाय को हरा चारा खिलाएं.


कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार कर्क राशि के लोगों को साल के पहले दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. इससे पूरे साल आपको कार्यों में सफलता हासिल होगी.


सिंह राशि (Leo)


सिंह राशि के स्वामी सूर्य नारायण हैं. नए साल की शुरुआत भी सूर्य देव के दिन यानी रविवार से हो रही है. इसलिए साल के पहले दिन सिंह राशि वाले लोग सूर्य देव की पूजा करें और तांबे के लोटे से सूर्य देव को अर्घ्य दें. सूर्यदेव से सालभर शुभ फल की प्राप्ति के लिए नए साल के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पठ करें.


कन्या राशि (Virgo)


कन्या राशि के स्वामी बुध देव हैं. ज्योतिष के अनुसार बुध को प्रसन्न करने के लिए नए साल में गणपति की पूजा करें और ‘ऊं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें.


तुला राशि (Libra)


तुला राशि वाले लोगों के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. नए साल के पहले दिन आप शुक्र ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करें. इससे कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत रहेंगे और आपको सालभर शुभ फलों की प्राप्ति होगी.


वृश्चिक राशि (Scorpio)


वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. नए साल के पहले दिन आप हनुमान जी पूजा-उपासना करें. कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत करने के आप नए साल में गरीब व जरूरतमंदों को मसूर दाल का दान करें.


धनु राशि (Sagittarius)


ज्योतिष में देव गुरु बृहस्पति को धनु राशि का स्वामी कहा गया है. नए साल के पहले दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से गुरु ग्रह से भी शुभ फल प्राप्त होंगे.


मकर राशि (Capricorn)


मकर राशि के जातकों के स्वामी शनिदेव हैं. आपको साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी के दिन शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए इससे आपको लाभ होगा.


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं. शनिदेव को प्रसन्न रखने और सालभर शुभ फलों की प्राप्ति के लिए नए साल में शनिदेव से जुड़ी चीजें जैसे काला वस्त्र, लोहा, काले तिल आदि का दान करें.


मीन राशि (Pisces)


मीन राशि के स्वामी भी गुरु बृहस्पति हैं. साल के पहले दिन आप सुबह स्नानादि कर गुरु से संबंधित मंत्रों  का जाप करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.


ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कार की जानें अलौकिक कहानियां, जब बाबा के स्पर्श मात्र से जल उठी थी बत्तियां



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.