New Year 2023: नए साल में अशोक के पत्ते से करें ये खास उपाय, सुख-समृद्धि के साथ मिलेंगे अनगिनत लाभ
New Year 2023, Ashoka Leaves Remedies: अशोक के पेड़ संबंधी ये उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं. नए साल में अशोक के पत्तों के ये ख़ास उपाय करें.
New Year 2023, Ashoka Tree Remedies: साल 2022 समाप्त होने में अब केवल 2 सप्ताह ही शेष रह गए हैं और अब नया साल आने वाला है. ऐसे में हर कोई नए साल के आगमन को लेकर तरह के उपाय करने के लिए सोच रहें होंगे या कर रहें होंगे. ताकि उनके नया साल बेहतर हो. उनका जीवन सुखमय रहे. ऐसे में अशोक के पत्ते का यह उपाय बहुत ही उपयोगी होगा.
हिंदू धर्म में अशोक के पत्ते का विशेष महत्त्व बताया गया है. अशोक का शाब्दिक अर्थ ही है-जहां शोक न हो. अशोक व्यक्ति के हर शोक (दुख) का नाश कर देता है. रामचरित मानस में भी अशोक वाटिका के बारे में बताया गया है. लंकापति रावण ने जब मां सीता का हरण करके लंका लाया था, तो उन्होंने अशोक वाटिका में ही आश्रय लिया था. इसलिए नए साल पर अशोक के पत्तों से ये खास उपाय करने से अनगिनत लाभ मिल सकते हैं.
नए साल पर करें अशोक के ये उपाय
- नए साल में अशोक की जड़ लेकर आएं और इसे खूब अच्छी तरह से सुखालें. अब इस जड़ को अपनी तिजोरी/ गुल्लक या पैसे रहने वाले स्थान पर रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और तिजोरी में पैसों की कभी कमी नहीं होती है.
- यदि इस साल किसी प्रकार की अड़चन के कारण आपका विवाह न हो पाया हो तो आने वाले नए साल के पहले दिन नहाने वाले पानी में अशोक के कुछ पत्ते डालें कुछ देर बाद इन पत्तों को पानी से निकाल कर किसी पेड़ के नीचे रख दें. इस साल आपकी शादी की सभी अड़चने दूर हो जायेंगी.
- घर के बड़े सदस्य अशोक के पेड़ में नियमित रूप से जल चढ़ाए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में पूरे साल सुख शांति बनी रहेगी और पारिवारिक या दंपति के साथ होने वाले विवाद समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.