Aquarius Yearly Horoscope 2023:  साल 2023 में कुंभ राशि के छात्र और शिक्षार्थियों पूरे मनोयोग से अपने कर्म में जुटे रहेंगे तभी वे बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकेंगे. सेहत और यात्रा के लिहाज से कुछ नए साल में नए और अनदेखे से अनुभव सालभर हो सकते हैं. आइए कुंभ राशि वालों के स्वास्थ्य, करियर, शिक्षा, नौकरी, व्यापार, यात्रा, परिवार, प्यार आदि सटीक भविष्य पर गौर करते हैं.


कुंभ राशि व्यापार-धन  (Kumbh Rashi 2023 Business & Wealth )



  • 17 जनवरी से शनि आपकी राशि में शश योग बनाएंगे, जिससे इस साल 2023 में आपको बिजनेस में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पिछले समय में की गई मेहनत का फल भी आपको इस साल मिल सकता है। 

  • 21 अप्रैल गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ग्रहों की स्थिति इस साल आपको पूर्व के अनुसार बेहतर परिणाम प्रदान करेगी. ऐसे लोग जो खुद का बिजनेस करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष अच्छा रहेगा. 

  • 24 जून-08 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस समय आप स्वयं को साबित कर सकते हैं. अपनी क्षमता और अपनी कौशल का भरपूर प्रयोग कर इस बेहतर साल में मिलने वाले अवसरों का लाभ आप उठा सकते हैं. 

  • 17 जून-04 नवम्बर तक शनि आपकी राशि में वक्री रहेंगे, जिससे पैसों से जुड़े सौदे में धन अर्जित करना आसान रहेगा और इसमें कामयाबी प्राप्त होगी. मध्य वर्ष के बाद कुछ आर्थिक समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है. सलाह है कि निवेश करने से पहले कई बार सोच विचार कर ही फैसला लें. 

  • सितम्बर-31 दिसम्बर तक गुरू तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे बेवजह के निवेश से भी सावधान रहें. बिजनेस में आपको साल के अंत के महीनों में कोई धोखा दे सकता है. 

  • खाद्य और पेय पदार्थ, कपड़ा, फैशन, एनिमेशन से संबंधित व्यवसाय वाले लोगों के लिए 2023 अधिक फायदे वाला रह सकता है. 


कुंभ राशि नौकरी और पेशा (Kumbh Rashi Job & Profession )



  • 17 जनवरी से शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी और करियर के लिहाज से नया साल 2023 औसत कहा जा सकता है. हालांकि आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के दृष्टिकोण से सुखद रहने वाला साल बना सकते हैं. 

  • साल की शुरूआत से 11 मार्च तक मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी-पेशा क्षेत्र में इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ेगा. 

  • साल के शुरुआत में कामकाज में कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. 

  • 16 जुलाई-17 अगस्त तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे साल के मध्य में अपने बॉस को कुछ खास कर दिखाने में कामयाब होंगे और आपके सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ा सकते हैं. जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास बढ़िया रहे. 

  • 16 नवम्बर-27 दिसम्बर तक मंगल दशम भाव में रूचक योग बनाएंगे, जिससे वेबसाइट, डिजाइनिंग, मीडिया, कपड़े, बिक्री और सेव से जुड़े क्षेत्र वाले लोग अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ लगे रहने से आपके काम बनते चले जाएंगे.

  • अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 18 जुलाई से 10 नवम्बर के मध्य शुरूआत करें. भाग्य के बजाय कर्म पर अधिक विश्वास रखना आपके लिए हितकारी साबित होगा.


कुंभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Kumbh Rashi Family, love & Relationship )



  • 17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारिक लिहाज से साल 2023 परिवार के लिए शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. मनमुटाव, लड़ाई-झगड़े बढ़ने की संभावना है. जैसे-जैसे समय बीतेगा परिवार में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी.

  • 06 अप्रैल-02 मई तक शुक्र चतुर्थ भाव में मालव्य योग बनाएंगे, जिससे कुछ पुराने गिले-शिकवों को छोड़कर आंशिक शांति के योग बन जाएंगे. मार्च-अप्रेल के आसपास आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है. 

  • 02 मई-30 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे प्रेमी जीवन के नजरिए से यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतिएगा. अफवाहों पर बहुक ज्यागा भरोसा न करें. जीवनसाथी के साथ गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी.

  • 21 अप्रैल-29 अक्टूबर तक तृतीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा, जिससे पारिवारिक खर्चे अधिक बढ़ने से कुछ मानसिक तनाव बना रहेगा. लेकिन मध्य वर्ष के बाद सब तरह से खुशी आ  सकती है.

  • परिवार पर आपका प्रभाव बढ़िया रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रह पाएंगे, पर फिर भी इस उम्मीद से आप खुद पूरी तरह से संतुष्ट नहीं रहेंगे. इस तरह के वहम ना पालें.


कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Kumbh Rashi Students & Learner)



  • साल की शुरूआत से 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपके लिए ये साल 2023 थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है, क्योंकि आपके लिए साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी.

  • 17 जनवरी से शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में बाधाएं आएंगी, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी. उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा.

  • 21 अप्रैल-29 अक्टूबर तक तृतीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा. जिससे अनेक चुनौतियों का सामना भी करना होगा और इन चुनौतियों से लड़कर ही सफलता प्राप्त होगी. इसलिए आपको इस समय अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी.  

  •  31 मार्च-07 जून तक पंचम भाव के बुध तृतीय भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे, जिससे यदि आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पूरे समय कड़ी मेहनत करनी होगी.

  • किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग शुरू करना हो तो आप अपना फॉर्म  5 जुलाई-25 अक्टूबर के मध्य भर के जमा करें और पढ़ाई भी शुरू करें. यह बहुत शुभ रहेगा.  

  • खुद से पढ़ाई शुरू करने के लिए भी ये तारीखें अनुकूल सिद्ध हो सकती हैं. शुरुआत से अप्रैल और फिर सितम्बर के दौरान का समय आपके लिए कुछ अधिक समस्याएं आने के योग बनेंगे. इस समय में धैर्य और परिश्रम भी अधिक रखना होगा.


कुंभ राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Kumbh Rashi Health & Travel )



  • 17 जनवरी से शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे नए साल 2023 में आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा. काम और आराम के बीच में बैलेंस बनाकर चलें. इस साल की शुरुआत में आपकी सेहत बिगड़ सकती है

  • 21 अप्रैल-29 अक्टूबर तक तृतीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा, जिससे मार्च से जुलाई तक का समय स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है. इस दौरान आपको घुटनों में दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.  

  • 16 नवम्बर-27 दिसम्बर तक मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इसके बाद आपको अपने किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी जिससे आपकी सेहत में सुधार साफ देखने को मिलेगा. वर्ष के मध्य से आप अच्छी सेहत का आनंद ले सकेंगे. 

  • 04 सितम्बर-31 दिसम्बर तक गुरू तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे आपको अक्सर घबराहट की शिकायत रह सकती है. इसलिए समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेते रहें ताकि अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाएं. 

  • साल के मध्य से आखिर तक जो भी यात्रा आप करेंगे वो अनुकूल सिद्ध हो सकते हैं. इस साल विदेश यात्रा के साधारण योग भी बन रहे हैं. 


कुंभ राशि वाले नए साल 2023 में करें ये उपाय (Upay For New Year 2023)



  • शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक शनि मंदिर या पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जलाते रहें. साथ ही शनिवार के दिन चींटियों को मीठा आटा डालने से भी आपकी समस्याएं दूर होंगी.

  • शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ यदि संभव हो तो अवश्य करें. 

  • हर शनिवार शनिदेव की उपासना करें और दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. 

  • प्रत्येक सोमवार शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं. 

  • घर में शनि यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करें. काली माला के ‘ऊँ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 10 से 15 मिनट जाप करें. 

  • महीने में एक बार किसी दिव्यांग को भर पेट भोजन करवाएं. इससे आपका कोई बिगड़ता हुआ कार्य भी बन जाएगा.


कुंभ राशि वालों का भाग्यशाली रंगः नीला और बैंगनी


कुंभ राशि वालों का भाग्यशाली धातुः लोहा


कुंभ राशि वालों का भाग्यशाली नम्बरः 3, 7, 9, 12


ये भी पढ़ें: Aquarius Horoscope 2023: नया साल शुरू होते ही कुंभ राशि में शनि कर जाएंगे प्रवेश, जानें अपना वार्षिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.