Aries Yearly Horoscope 2023: साल 2023 मेष राशि वाले लोगों के लिए जहां बिजेनस और धन के लिहाज से प्रयास के मुताबिक फल देने वाला रह सकता है वहीं नौकरी-पेशा में आपकी काम के लिए ईमानदारी और एकाग्रता आपको तरक्की दिलाएगी. आइए और अधिक बारीकी से sजानते हैं शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में आने वाला नया साल आपके लिए कैसा रहने वाला है.


मेष राशि व्यापार-धन (Mesh Rashi 2023 Business & Wealth)



  • 17 जनवरी से शनि बिजनेस हाउस से नवमं-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे ये यह साल आपके लिए बहुत भाग्यवर्द्धक साबित हो सकता है. बिजनेस  के लिहाज से ये साल आपके लिए खास रहने वाला है. साल की शुरुआत उत्साहजनक रहेगी.  

  • 31 मार्च-7 जून तक आपकी राशि में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे 2023 आर्थिक रूप से आपको जहां पहली छमाही में सामान्य लाभ दिला सकता है वहीं दूसरी छमाही में शानदार डील और जानदार लाभ दिलाएगा.

  • 10 मई-30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि व्यापार भाव पर होने से मैनेजमेंट, उत्पादन, मीडिया, कॉल सेंटर, सेल्समैन और आयात-निर्यात से जुड़े लोग उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. 

  • 29 नवम्बर-24 दिसम्बर 2023 तक व्यापार में शुक्र मालव्य योग बनाएंगे, जिससे आपके संपर्क और बिजेनस की प्रतिष्ठा इस साल आपके लिए लाभदायक साबित होंगे. काम में बाधाएं नहीं आने से काम में आपका उत्साह पूरे साल बना रहेगा. 

  • 30 अक्टूबर तक केतु बिजनेस हाउस में रहेंगे जिससे, आपके द्वारा निवेश में सावधानी और किफायत आपको बहुत आगे ले जा सकती है और व्यवसाय में लाभ दिला सकती है.  

  • म्युचुअल फंड, शेयर बाजार, ब्रोकर से भी लाभ मिलने की पूरी संभावना बनी रहेगी.

  • 17 जून से 04 नवम्बर 2023 तक शनि वक्री रहेंगे, जिससे बिजनेस में इस साल उतार नहीं बल्कि चढ़ाव ही चढ़ाव रहेंगे. बस आप अपनी मेहनत जारी रखिएगा.  


मेष राशि नौकरी और पेशा (Mesh Rashi Job & Profession)



  • 14 जनवरी-12 फरवरी 2023 तक सूर्य दशम भाव में विराजित रहेंगे, जिससे आपके करियर और रोजगार के लिए ये साल बढ़िया रहने वाला है, लेकिन यह भी सच है कि मेहनत के बूते पर आपके काम बनेंगे. 

  • 12 मार्च-10 मई 2023 तक मंगल की आठवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से स्व-नियोजित, नौकरी वर्ग, व्यावसायिक व्यक्ति, फ्रीलांसर अपने अनुभव और मेहनत से इस साल कामयाबी पा सकेंगे.

  • 30 अक्टूबर से केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपका हरेक काम को करने का सकारात्मक दृष्टिकोण और असाधारण प्रयास इस साल आपकी परफॉर्मेंस को अच्छा बनाए रखेगा और आप मार्केट, ऑफिस, कार्यक्षेत्र में जूनियर और सीनियर को इप्रैस जरूर कर पाएंगे. 

  • 17 अक्टूबर-16 नवम्बर 2023 तक सूर्य सप्तम भाव में नीचे के होकर विराजित रहेंगे, जिससे काम में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इससे वेतन और पदोन्नति हो सकती है. इस साल लाभ के सारे मौके को आप भुना लेंगे.  

  • जहां तक आपकी घारा में आपके प्रमोशन, इंक्रीमेंट और पदोन्नति की बात है तो आप इस साल किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे. 

  • अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 17 जून से 15 सितम्बर को शुरूआत करें.


मेष राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Mesh Rashi Family, love & Relationship)



  • 17 जनवरी से शनि सप्तम भाव से नवमं-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे परिवार के बड़े-बुजुर्ग और माता-पिता के साथ ही भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ आपकी घनिष्ठता और निकटता रहेगी. आपस में सभी एक दूसरे के काम आएंगे.  

  • 29 नवम्बर-24 दिसम्बर 2023 तक शुक्र सप्तम भाव में मालव्य योग बनाएंगे, जिससे प्रेमी जीवन के लिए साल का पूर्वार्ध बढ़िया रहने वाला है, फिर भी आपको सोच-समझकर काम लेने की जरूरत होगी. आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रहेंगे. आपकी बात का सकारात्मक प्रभाव भी रहेगा.  

  • 14 अप्रैल-14 मई तक आपकी राशि में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे साल के मध्य में कोई नया व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है, जो परिवार से आप का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहेगा, ये सब आपकी वैवाहिक जीवन के लिए बुरा हो सकता है, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है, इससे सतर्क रहते हुए बच के चलना ही आपके लिए हितकारी होगा.   

  • 10 मई-30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्ते मधुर बने रहेंगे. पारिवारिक जीवन के लिहाज से इस साल ज़िन्दगी में सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी. 

  • 30 अक्टूबर तक राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव होने से रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से इसे आप अपने और ज्यादा पक्ष में कर सकते हैं. 

  • पारिवारिक जीवन की दृष्टि से यह साल बढ़िया और बेहतरीन रहने वाला है. 


मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Mesh Rashi Students & Learner)



  • 17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से विद्यार्थियों के लिए यदि सही दिशा में मेहनत करेंगे तो बेहतरीन अंक लाने वाला रह सकता है ये नया साल. जी हां! साल 2023 में आपकी बुद्धि काफी उच्चस्तर पर रहेगी जो आपको लगभग हर क्षेत्र में असाधारण बनाए रखेगी.

  • 12 मार्च तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपको बस अपने कर्म पथ पर कर्मवीर बनके अग्रसर होते रहना है, सफलता को आपके कदम चूमने ही पड़ेंगे.  

  • 30 अक्टूबर तक राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से सामान्य पढ़ाई-लिखाई के लिहाज से साल बढ़िया है. बोर्ड के लिए जनवरी-फरवरी में ही परीक्षा का अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर लें, ये मान के चलें और मेहनत करें तभी परिणाम अच्छे  आ सकेंगे.  

  • 21 अप्रैल से गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से साल के मध्य में होने वाले प्रतियोगी परीक्षा में सफला के भी 100 फीसदी योग हैं. खेल से जुड़े लोग करियर को परवान चढ़ा सकेंगे.  

  • किसी नए कोर्स में दाखिली के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग शुरू करनी हो तो आप अपना फॉर्म 25 जून से 20 सितम्बर को भर करके जमा करें और तैयारी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा. खुद से तैयारी शुरू करने के लिए भी ये तारीखें अनुकूल सिद्ध हो सकती हैं.

  • इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रशासन, सुलेख, शिक्षा, चिकित्सा, छात्र के लिए ये साल सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा और सकारात्मक योग आपको ऐसा करने के लिए पूरा सहयोग भी देगा और फिर मेहनत जब हम किसी काम के लिए पूरी तरह करते हैं तो सफलता शत-प्रतिशत मिलती ही है.


मेष राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Mesh Rashi Health & Travel) 



  • 17 जनवरी से शनि की दशवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से सेहतमंद रखते हुए और मस्तमौला की तरह सफर का मजा देने वाला साल है आपके लिए 2023. नौकरी कर रहे लोगों का इस वर्ष विदेश यात्रा हो सकता है. 

  • 21 अप्रैल-30 अक्टूबर तक आपकी राशि में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा, जिससे साल के मध्य अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं. इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं.

  • 4 सितम्बर-31 दिसम्बर गुरू आपकी राशि में वक्री रहेंगे, जिससे अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती है. सेहत के नजरिए से साल थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है. 

  • इस वर्ष माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा. वर्ष के अंत में आप सभी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत खुशी होगी.


मेष राशि वाले नए साल 2023 में करें ये उपाय (Upay For New Year 2023)



  • प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखें. यदि व्रत रखना संभव न हो सके तो हनुमान जी की पूजा अवश्य करें. इस दौरान हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें.

  • शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 

  • बुधवार के दिन गाय को हरा चारा अथवा हरी सब्जी खिलाएं.

  • 21 शनिवार शाम के समय कुत्ते को मीठा पराठा खिलाएं.

  • घर में मंगल यंत्र और कुबेर यंत्र की स्थापना कर नित्य धूप-दीप करें.


मेष राशि वालों का भाग्यशाली रंगः पीला, सफेद और लाल
मेष राशि वालों का भाग्यशाली धातुः सोना और तांबा
मेष राशि वालों का भाग्यशाली नम्बरः 9, 6, 24, 33, 36


ये भी पढ़ें: Lord Shiva: हर व्यक्ति है भोले भंडारी का ऋणी, जानें कैसे उतारें शिव जी का यह ऋण




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.