Capricorn Yearly Horoscope 2023: नए साल 2023 में मकर राशि वालों का करियर चढ़ेगा परवान, मिलेगी सफलता, जानें वार्षिक राशिफल
Capricorn Yearly Horoscope 2023: मकर राशि वाले लोगों के लिए शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहेगा नया साल 2023. जानते हैं (Makar Varshik Rashifal).
Capricorn Yearly Horoscope 2023: साल 2023 नौकरी पेशा के हिसाब से मकर राशि के लोगों को सफल और प्रेरणा देने वाला बनाने वाला लग रहा है. करियर परवान चढ़ेगा और आप सफलता के झंडे लहरा सकेंगे. परिवारिक संबंधों में सुख और शांति रहेगी. आइए जीवन के अन्य सभी पहलुओं पर नजर डालते हैं और जानते हैं मकर राशि वालों के नए साल का भविष्य.
मकर राशि व्यापार-धन (Makar Rashi 2023 Business & Wealth )
- साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से व्यवसाय और काम के लिहाज से 2023 आपके लिए सफलता वाला साबित हो सकता है. बशर्ते इस वर्ष आप खुद के अति आत्मविश्वास से बचकर अपने बिजनेस पर अच्छे से ध्यान देते हुए चलें, अति आत्मविश्वास से काम बिगड़ सकता है.
- 07 फरवरी-27 फरवरी तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में गुरुजनों और जानकारों की सलाह पर गौर करें तभी फायदे में रहेंगे. फायदे के हर मौके का 100% इस्तेमाल कर पाना आपकी कुव्वत को सिद्ध करेगा और आप अपने कर्मचारी के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे.
- 07 जून-24 जून तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे साल के मध्य में अधिक की लालसा में अच्छे बिजनेस और धन के लिए जोखिम लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको पुनः संतुष्टि की राह पर ला सकती है.
- 04 सितम्बर-31 दिसम्बर तक गुरू चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे, जिससे साल की आखिरी तिमाही में जरा बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ से होने वाले लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा.
- साझेदारी में बिजनेस कर रहे पार्टनर का भी इस दौरान कुछ बदला बदला सा व्यवहार रह सकता है.
- मैनेजमेंट, दूर संचार (telecommunication) और फार्मा आदि क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है.
मकर राशि नौकरी और पेशा (Makar Rashi Job & Profession )
- 17 जनवरी से शनि का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे नौकरी -पेशा के लिहाज से साल 2023 आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है.
- 14 अप्रैल-14 मई तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी में आपकी काम, कौशल और ईमानदारी आपको औरों से आगे ले जाने में यानि प्रमोशन और पद-प्रतिष्ठा बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे.
- 10 मई-30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से ये साल आपको नौकरी से जुड़े लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा.
- काम-धंधे में आपको बाजार में पैनी नजर रखनी होगी.
- 29 नवम्बर-24 दिसम्बर तक शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे. जिससे आपका आत्मविशवास आपको नैतिक रूप से बढ़ावा देगा, जिससे आपके काम की गुणवत्ता और आपका परफॉर्मेंस बढ़िया होगा.
- साल के पहले 6 माह सकारात्मक होंगे. आपके मेहनत के कारण साल की दूसरी छमाही भी शुभ, सुखद और अच्छे परिणाम बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा.
मकर राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Makar Rashi Family, love & Relationship)
- साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल 2023 का पहला भाग ठीक-ठाक रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे.
- 15 फरवरी-12 मार्च तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे प्यार और वफा से आप अपने प्रेमी के दिल की गहराई में बस जाएंगे. आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है. दोस्ती में तमाम पुरानी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी.
- 06 अप्रैल-02 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे. परिवार के सभी सदस्यों को सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे. परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के मामले में ये साल खुशनुमा साबित होगा.
- 29 नवम्बर-24 दिसम्बर तक शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल के अंत में देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं. इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा.
- परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा. कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी.
- आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे. माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप कभी नहीं रखेंगे.
मकर राशि छात्र और शिक्षार्थी (Makar Rashi Students & Learner)
- साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू का पंचम भाव से 3-11 सम्बध रहेगा जिससे साल 2023 इस राशि की ब्यूटीशियन और डायटीशियन महिलाओं को मनचाही सफलता दे सकता है.
- 06 अप्रैल-02 मई तक शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे, जिससे साल के शुरुआत से साल के मध्य तक तक इंजीनियरिंग, कला, कॉर्मस और एजुकेशन से जुड़े विद्यार्थी के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे.
- 29 नवम्बर-24 दिसम्बर तक पंचम भाव के शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे खेल में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले लोग अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे.
- किसी नए कोर्स में दाखिला के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोटिंग शुरू करनी हो तो आप अपना फॉर्म 30 जून-10 अक्टूबर तक भर करके जमा करें और तैयारी भी शुरू करें तो बहुत शुभ रहेगा.
- खुद से तैयारी शुरू करने के लिए भी ये तारीखें अनुकूल सिद्ध हो सकती हैं. एक बात जरूर याद रखें कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है.
- इस साल आपकी सकारात्मकता बहुत ऊंचाई पर रहेगी, जिससे आप हर तरह की प्रतियोगिता के लिए तैयार रहेंगे और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी.
मकर राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Makar Rashi Health & Travel )
- 17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से बिजनेस, परीक्षा, तीर्थ या दोस्तों के साथ यात्रा के साथ करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा.
- 31 मार्च-07 जून षष्ठ भाव के बुध चतुर्थ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे, जिससे इस साल स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है, क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं.
- 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से साल की दूसरी छमाही में आपके स्वास्थ्य पर कोई खतरा नहीं होगा. सेहत को लेकर छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़कर बाकी सेहत ठीक बनी रहेगी.
- सेहत और यात्रा के मामले में यह साल 50प्रतिशत सुयोग और 50प्रतिशत कुयोग वाला लग रहा है.
मकर राशि वाले नए साल 2023 में करें ये उपाय (Upay For New Year 2023)
- लोटे में जलभर कर उसमें 02 बूंद सरसों के तेल और चुटकी भर काले तिल डालकर प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर चढ़ाएं.
- हर शनिवार का व्रत कर दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें.
- घर में शनि यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करें. काली माला से ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनयै नमः मंत्र का 10 से 15 मिनट जाप करें.
- महीने में एक बार किसी भी शनिवार के दिन मिट्टी अथवा लोहे के पात्र में सरसों का तेल भरकर अपनी छाया देखें और उसे दान कर दें.
- भोजन में उड़द की दाल, चना दाल और काली मिर्च का उपयोग करें.
मकर राशि वालों का भाग्यशाली रंगः काला, भूरा और बैंगनी
मकर राशि वालों का भाग्यशाली धातुः लोहा
मकर राशि वालों का भाग्यशाली नम्बरः 5, 6, 8,
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.