Gemini Yearly Horoscope 2023: मिथुन राशि के लिए कमाई के मामले में औसत से ऊपर रहने वाला है नया साल 2023, जानें वार्षिक राशिफल
Gemini Yearly Horoscope 2023: मिथुन राशि वाले लोगों के लिए शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहेगा नया साल 2023. जानते हैं (Mithun Varshik Rashifal).
Gemini Yearly Horoscope 2023: साल 2023 में मिथुन राशि वाले लोगों की सेहत ठीकठाक रह सकती है वहीं हर बार के यात्रा में भी आपको आनंदित रहने के सुअवसर मिल सकते हैं. बिजनेस को आगे बढ़ाने में आप इस साल माहिर सिद्ध हो सकते हैं. धन, सेहत, यात्रा, नौकरी, पेशा वगैरह के दृष्टिकोण से साल 2023 आपको किस-किस तरह से जनवरी से दिसंबर तक का सफर कराएगा विस्तारपूर्वक जानते हैं.
मिथुन राशि व्यापार-धन (Mithun Rashi 2023 Business & Wealth)
- 17 जनवरी से शनि भाग्य स्थान में रहेंगे, जिससे 2023 में आपके वर्चस्व में वृद्धि कारक साल लग रहा है. बिजनेस और कमाई के लिहाज से आने वाला नया साल आपके लिए औसत से ऊपर रहने वाला है.
- 15 फरवरी-12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे पर्यटन, विज्ञापन, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, कृषि से संबंधित व्यवसाय, मीडिया, चिकित्सा, खेल के सामान, गेमिंग एडवेंचर जोन जैसे बिजनेस क्षेत्र वालों के लिए इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं.
- 24 जून-08 जुलाई तक आपकी राशि में बुध भद्र योग बनाएंगे, जिससे पिछले वर्ष जो आपकी स्थिति थी जैसे कि आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया इस साल उसके ठीक उलट स्थिति रहेगी, खर्चे कम होंगे और धन की आवक में बढ़ोतरी रहेगी.
- 1 अक्टूबर-18 अक्टूबर तक चतुर्थ भाव में बुध भद्र योग बनाएंगे, जिससे आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया धन सधन्यवाद वापस मिलेगा. मार्केट में आपके संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा.
- सफलता का दर पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अच्छा रहेगा. मध्य वर्ष के बाद और अधिक सकारात्मक मिल सकते हैं. नए साल में आपके द्वारा बुद्धिमानी से किए गए निवेश कई लोगों के लिए उदाहरण बन सकते हैं.
- 4 सितम्बर-31 दिसम्बर तक गुरू वक्री रहेंगे, जिससे साल के अंत में कोई बड़ा धोखा आपके साथ हो सकता है, इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहें. कुल मिलाकर इस साल 2023 में आपकी कमाई में बढ़ोतरी होगी और आपका चहुंओर शानदार इंप्रेशन बना रहेगा.
मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Mithun Rashi Job & Profession)
- साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू दशम भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे साल 2023 में आपके भीतर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही जादू देखने को मिलेगा.
- 15 फरवरी-12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे करियर और रोजगार के नजरिए से आपके लिए साल के शुरुआत में ही आपका काम परवान चढ़ने लगेगा. इस साल आपके भाग्य का सितारा खूब चमक बिखेरेगा.
- आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे. आपकी तारीफ और तरक्की होगी.
- साझेदारी में बिजनेस करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं तो 17 अगस्त-17 सितम्बर तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, इस बीच तक शुरूआत करें.
- जिनके पास नौकरी नहीं हैं उन्हें भी साल के अंतिम तिमाही में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा मौका मिलेगा. साल के अंत के विशेष अवधि में किसी कर्मचारी के साथ आपकी अनबन हो सकती है इसलिए धैर्य से काम लें.
मिथुन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Mithun Rashi Family, love & Relationship)
- 17 जनवरी से शनि भाग्य स्थान में रहेंगे, जिससे साल 2023 में आपके जीवन में भरपूर उमंग और उत्साह बना रहेगा.
- 15 फरवरी-12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे प्रेम जीवन और पारिवारिक जीवन में साल के शुरुआती महीनों में परिवार में खुशियों का माहौल पैदा हो सकती है, जोकि साल की पहली छमाही तक अपना रंग दिखाता रहेगा.
- 17 जून-04 नवम्बर तक शनि नवम भाव में वक्री रहेंगे, जिससे साल के मध्य में घर-परिवार में मन-मुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है. आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा. इस दौरान परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा.
- कुल मिलाकर परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से साल 2023 आपके लगभग सारे सपने सच करने वाला साबित हो सकता है.
- इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 26 नवम्बर से 24 दिसम्बर शुक्र स्वगृही होकर पंचम भाव में विराजित रहेंगे, जिससे प्रेम जीवन के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे.
- आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी इच्छुक हो सकते हैं. अगर सामने वाला अपने प्यार का इजहार करे तो आप हामी भरने में जरा भी समय बर्बाद मत कीजिएगा.
मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Mithun Rashi Students & Learner)
- 17 जनवरी से शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे साल 2023 में आप शैक्षणिक प्रतियोगिताओं, खेलकूद, सह पाठयक्रम गतिविधियों वगैरह में अगवानी कर सकते हैं, जो जीवनभर के लिए आपके हौसले को बुलंद करने वाला रहेगा.
- 21 अप्रैल से गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपका करियर उन्नति के बढ़िया संकेत दे रहा है. विद्यार्थियों के लिए यह साल पिछले साल से एक बेहतर साल साबित हो सकता है.
- 10 मई-30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से खेलों से जुड़े लोगों को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम अवसर मिल सकते हैं.
- बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक रूप से आप काफी एक्टिव रह सकेंगे .
- किसी नए कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग शुरू करनी हो तो आप अपना फॉर्म 10 जुलाई से 20 नवम्बर को भर करके जमा करें और तैयारी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा.
- भाषा, संगीत, शिक्षा, मेडिकल और इंजीनियरिंग से जुड़े विद्यार्थियों को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरी दिलचस्पी रहेगी, जो आपकी धारा में आजीवन महत्वपूर्ण साबित होता रहेगा.
मिथुन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Mithun Rashi Health & Travel)
- साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से साल 2023 में आप अपने से कम उम्र के लोगों को जटिलताएं देते नजर आ सकते हैं.
- 30 जून-18 अगस्त तक मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सेहत और यात्रा दोनों में आप अव्वल बने रहेंगे और आपके लिए ये साल अच्छा रह सकता है.
- इस वर्ष आपकी सेहत अच्छी रहेगी. ध्यान और योग की आपकी आदत आपके हमउम्र लोगों और छोटी उम्र के लिए भी एक अच्छा उदाहरण बनेगी.
- 17 जून-04 नवम्बर तक नवम भाव में शनि वक्री छोटी-मोटी मोच और चिंता को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत को हरी झंड़ी दे रहा है. वाहन सावधानी से चलाएं. साल के आखिरी छह महीने में यात्रा में आपकी रूचि सरहद पर बसे गांवों की ओर हो सकती है.
- बिजनेस और परीक्षा के लिए की जाने वाली यात्रा में आपको विजयश्री मिल सकती है, बशर्ते कि आप घर से परिवार का आशीर्वाद लेकर निकलें.
- साल के अंत में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ तनाव हो सकती है. यात्रा में आप अपनी तरफ से सजग रहेंगे. इस साल के यात्रा के संस्मरण आपके मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ सकते हैं.
वृषभ राशि वाले नए साल 2023 में करें ये उपाय (Upay For New Year 2023)
- इस वर्ष भगवान श्री गणेश और मां दुर्गा की उपासना आपके लिए बहुत फलदायक रहेगी.
- 27 बुधवार का व्रत करें और गणपति अथ्र्वशीर्ष का पाठ करें.
- प्रत्येक बुधवार गणेश मंदिर में ‘ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें. साथ ही गाय को हरा चारा इस दिन जरूर खिलाएं.
- अपने जन्मदिन, सावन के सोमवार और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराएं.
- प्रतिदिन ‘ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र की एक माला जपें और भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाएं.
- शनिवार के दिन शाम के समय दूध में पांच बिस्किट या ब्रेड भिगोकर कुत्तों को खिलाएं.
- घर में श्वेतार्क गणपति और सर्वोतोभद्र यंत्र स्थापित कर पूजा करें.
मिथुन राशि वालों का भाग्यशाली रंगः पीला, केसरिया, हरा
मिथुन राशि वालों का भाग्यशाली धातुः कांसा
मिथुन राशि वालों का भाग्यशाली नम्बरः 5, 6, 32, 33, 41
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दक्षिणावर्ती शंख घर में रखने से बरसती है लक्ष्मी जी की कृपा, जानें शंख के उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.