Sagittarius Yearly Horoscope 2023: साल 2023 में आपकी सेहत में जहां बिल्कुल ठीक-ठाक रह सकती है वहीं यात्रा में भी आपको पूरे फायदे के सुयोग बन सकते हैं. बिजनेस को सफलापूर्वक आगे बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे. धन, नौकरी, पेशा, परिवार, प्रेम, संबंध, छात्र, शिक्षार्थी की दृष्टि से नया साल कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं.


धनु राशि व्यापार-धन (Dhanu Rashi 2023 Business & Wealth )



  • साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे साल 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगी. 

  • 17 जनवरी से शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे धन की आवक बढ़ेगी और खर्चों में कमी आएगी. इस साल किसी को उधार दिया गया धन भी वापस मिलेगा.  

  • 24 जून-08 जुलाई तक बुध सप्तम भाव में भद्र योग बनाएंगे, जिससे खेल, टूरिज्म, विज्ञापन, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर क्षेत्र से जुड़े बिजनेस में आपकी औरों से बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है.  

  • बिजनेस क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक मामलों में धन अर्जित करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा और कामयाबी प्राप्त होगी. 

  • 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जहां तक बात आपकी आर्थिक वृद्धि होने की है तो साल के मध्य के बाद आपको बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. सोच-समझकर कर निवेश कैसे करें इस साल लोग आपसे सीखेंगे. बेवजह के निवेश से भी आप सावधान रहेंगे. आपको साल के आखिर में कोई बड़ी डील मिल सकती हैं.


धनु राशि नौकरी और पेशा (Dhanu Rashi Job & Profession)



  • 14 जनवरी-13 फरवरी तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे करियर के नजरिए से आपके लिए साल के शुरुआत में ही नौकरी में अच्छे मौके मिलने लगेंगे. पूरी संभावना है कि इस वर्ष आपके भाग्य का सिक्का चमकेगा और खूब चलेगा और आपके बिगड़े काम बनेंगे.

  • 12 मार्च-10 मई तक मंगल की चैथी दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी और पेशा में इस साल आपकी मेहनत काम में दिखाई देगी जिससे आपके काम में लाभ के साथ आमदनी की भी बढ़ोतरी होगी.

  •  आप चाहे कुछ भी कर रहे हैं या करेंगे उसमें आपको, तरक्की मिलेगी और आपके काम की तारीफ होगी. धनु राशि में 17 जून-04 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे, जिससे साथी कर्मचारियों की वजह से कुछ तनाव हो सकता है. इसलिए इस तय समय तक धैर्य के साथ अपनी बात को रखने की कोशिश करें. 

  • 1अक्टूबर-18 अक्टूबर तक बुध दशम भाव में भद्र योग बनाएंगे, जिससे आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा मौका मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी. 

  • मीडिया, निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार से संबंधित क्षेत्र वालों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही जोश और ऊर्जा देखने को मिलेगी. 

  • अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 1 जुलाई से 30 नवम्बर के मध्य  शुरूआत करें. 


धनु राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Dhanu Rashi Family, love & Relationship)



  • साल की शुरूआत से 21 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे साल 2023 में आपके पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो शुरुआती महीनों में परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव पैदा हो सकता है. 

  • साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे दिल में गम और मन में भ्रम की स्थिति बन सकती है, लेकिन यह सब ज्यादा नहीं चलेगा और ये सब कम होते जाएंगे.

  • 15 फरवरी-12 मार्च तक शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे घर में खुशनुमा माहौल बनेगा और रिश्तों में वापस निखार आएगा. परिवार का आपसी मेल-जोल भी बढ़ेगा.

  • वहीं अगर इस साल प्रेम और विवाह की बात करें तो इस साल 17 जनवरी से शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे प्रेम जीवन के लिए शुभ होने वाली है. 

  • 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपको कोई पसंद आएगा और आप भी उस तरफ आकर्षित हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो समय से ही अपने प्यार का इजहार कर दें.  

  • अगर आप अकेले हैं तो साल के पहले दो महीनों में आपका वैवाहिक जीवन शुरू हो सकता है.


धनु राशि छात्र और शिक्षार्थी (Dhanu Rashi Students & Learner)



  • साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे खेल जगत से जुड़े लोगों का इस साल अपने उज्जवल भविष्य को एक बढ़िया और मजबूत नींव देने में कामयाब रहेंगे.

  • 17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से शिक्षा, इंजीनियरिंग, मेडिकल से जुड़े छात्रों के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो.

  • 12 मार्च-10 मई तक मंगल का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे छात्रों के लिए 2023 पिछले साल के मुकाबले एक अच्छा वर्ष साबित हो सकता है.  

  • 21 अप्रैल से गुरू पंचम भाव में रहेंगे, जिससे इस साल आपकी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा काफी अच्छी रहेगी जो आपको शैक्षणिक प्रतियोगिताओं, खेलकूद, सह पाठयक्रम और गतिविधियों सभी में बहुत ही आगे रख सकती है. 

  • किसी नए कोर्स में दाखिला के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग शुरू करनी हो तो आप अपना फॉर्म 25 मई से 20 अक्टूबर तक भर करके जमा करें और तैयारी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा. 

  • अपनी तैयारी शुरू करने के लिए भी ये तारीखें अनुकूल साबित हो सकती हैं.  


धनु राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Dhanu Rashi Health & Travel)



  • साल की शुरूआत से 11 मार्च मंगल षष्ठ भाव में विराजित रहेंगे, जिससे सेहत को बढ़िया बना के रखने में और यात्रा में आप अपनी तरफ से सजग रहेंगे. भाग्य का साथ तो इस साल आपके साथ बना हुआ रहेगा ही. 

  • षष्ठ भाव के शुक्र 15 फरवरी-12 मार्च तक चतुर्थ भाव में मालव्य योग बनाएंगे, जिससे  सेहत में सुधार के लिए आपको योग व खाने-पीने का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दे. 

  • 17 जून-04 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे, जिससे किसी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं. 

  • साल के पहले छह माह में सेहत में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव रह सकता है लेकिन इसके बाद सेहत में सुधार आएगा. बेकार का तनाव हो सकता है, जिससे बचके रहने की जरूरत है. ध्यान आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं. 

  • 21 अप्रैल से गुरू का अष्टम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे चाहे दोस्तों के साथ घूमने की बात हो, बिजनेस को लेकर कोई यात्रा हो या परीक्षा देने के लिए सफर करना हो या फिर तीर्थ यात्रा करना सभी सकारात्मक परिणाम वाले होंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा.


धनु राशि वाले नए साल 2023 में करें ये उपाय (Upay For New Year 2023)



  • हर गुरूवार व पूर्णिमा का व्रत करें, भगवान् विष्णु की उपासना कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही केले के पेड़ की पूजा करें और चने की दाल अर्पित करें.

  • घर में अभिमंत्रित गुरू यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करके ‘ऊँ बृं बृहस्पते नमः’ मंत्र का जाप 10 से 15 मिनट जरूर करें.

  • शुक्रवार के दिन एक मुट्ठी चावल को भरकर किसी थैले या डिब्बे में डालकर एकत्र कर लें. 2-3 किलो होने पर किसी कर्मकांडी ब्राह्मण को दान कर दें. 

  • अगस्त माह से हर बृहस्पतिवार चार रोटी और गुड़ गाय को खिलाएं.


धनु राशि वालों का भाग्यशाली रंगः पीला, हरा और नारंगी
धनु राशि वालों का भाग्यशाली धातुः सोना और पीतल
धनु राशि वालों का भाग्यशाली नम्बरः 3, 5, 6, 8


ये भी पढ़ें: Mirza Ghalib Birth Anniversary: मिर्जा गालिब की जयंती कब है? उनके जीवन से जुड़ी इन पहलूओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.