Scorpio Yearly Horoscope 2023: वृश्चिक राशि के लोगों के लिए साल 2023 परिवार, प्यार और रिश्तों में एकता और निकटता बढ़ाने वाला रहेगा. विद्यार्थी अपनी धारा में समुचित विधि से पढ़ते और मेहनत करते देखे जा सकेंगे. प्रतियोगिता में सुखद सफलता के लिए भरसक प्रयास हो सकेगा. बिजनेस, धन, सेहत, यात्रा और नौकरीपेशा वगैरह का भविष्यफल आइये जानते हैं.


वृश्चिक राशि व्यापार-धन (Vrishchik Rashi 2023 Business & Wealth )



  • 17 जनवरी से शनि चतुर्थ भाव में शश योग बनाएंगे, जिससे आप यदि अनुभवी व्यापारी हैं तो साल 2023 की शुरुआत से ही आपको अपनी बिजनेस में धारा और सीजन के हिसाब से महसूस हो जाएगा कि साल के पहले छह माह और अंतिम छह माह में कितना बिजनेस होने वाला है.

  • 06 अप्रैल-02 मई तक सप्तम भाव में शुक्र मालव्य योग बनाएंगे, जिससे एनिमेशन, इवेंट मैनेजमेंट, फैशन, कोरियोग्राफी, मीडिया से जुड़े बिजनेस क्षेत्र के लोग औरों से कुछ बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है लेकिन इसके लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी. 

  • 21 अप्रैल से गुरू की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से व्यापारियों के लिए आर्थिक मामलों में धन अर्जित करने के लिए पूरे वर्ष कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी कामयाबी प्राप्त होगी. 

  • 01 अक्टूबर-18 अक्टूबर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे जहां तक बात आपकी आर्थिक समस्याओं की है तो साल के मध्य के बाद कुछ समाधान हो सकता है. 

  • कहीं भी धन निवेश करने से पहले कई बार सोच विचार कर ही फैसला लें. बेवज़ह के निवेश से भी सावधान रहें. आपको साल के अंत के महीनों में अचानक धन लाभ होने की उम्मीद है. 


वृश्चिक राशि नौकरी और पेशा (Vrishchik Rashi Job & Profession)



  • 17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से साल की शुरुआत में आप अपने बॉस को कुछ कर दिखाने में कामयाब होंगे, जिससे आपका सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ाएगा.

  • 14 अप्रैल-15 मई तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास भरसक रहे.

  • 17 अगस्त-17 सितम्बर तक सूर्य दशम भाव में स्वगृही रहेंगे, जिससे नौकरी और करियर के लिहाज से ये साल औसत रहेगा. इसलिए काम-काज और करियर के दृष्टिकोण से सुखद रहने वाला साल बनाना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए कमर कस लीजिए. 

  • 16 नवम्बर-27 दिसम्बर तक आपकी राशि में मंगल रूचक योग बनाएंगे जिससे नौकरी-पेशा में इस वर्ष आपको बहुत मेहनत और निष्ठा काम में दिखाने होंगे, जिससे आपके काम में लाभ के साथ आय की भी बढ़ोतरी हो सके.

  • साल के शुरुआत में ही कार्यक्षेत्र में अच्छे योग बनेंगे. अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो इसे 10 मई-10 अक्टूबर के मध्य शुरूआत करें. भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे. 

  • फ्रीलांसर, सेल्फ इंप्लॉय, जॉब क्लास और बिजनेस पर्सन वालों को इस साल कठोर मेहनत करके ही इस साल कुछ हद तक अनुकूल परिणाम पा सकते हैं. 


वृश्चिक राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Vrishchik Rashi Family, love & Relationship)



  • साल की शुरूआत से 29 अक्टूबर तक केतु की पांचवीं दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से पारिवारिक जीवन की चर्चा की जाए तो साल 2023 परिवार के लिए शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है.

  • 17 जनवरी से शनि चतुर्थ भाव में शश योग बनाएंगे, जिससे लड़ाई-झगड़े बढ़ने की संभावना है लेकिन सभी सदस्य आपस में बैठकर बातचीत के द्वारा समस्या का हल निकाल लेंगे. जैसे-जैसे समय बीतेगा परिवार वालों में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी.  

  • 21 अप्रैल-29 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा, जिससे पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे. परिवार में खर्च अधिक बढ़ने से मानसिक अशांकि बनी रहेगी. परिवार पर आपका प्रभाव कम रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम नहीं रह पाएंगे. 

  • आपकी बात का नकारात्मक प्रभाव हो सकता है, परिवार को भी बिखराव की तरफ ले जाएगा. वैवाहिक लोगों के बीच इस वर्ष आप दोनों के बीच में तनाव हो सकता है, जिसकी वजह से सिर्फ गलतफहमी हो सकती है.

  • 06 अप्रैल-02 मई तक सप्तम भाव में शुक्र मालव्य योग बनाएंगे, जिससे अफवाहों पर गौर न करें तो जीवनसाथी के साथ गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी. 

  •  29 नवम्बर-24 दिसम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे हो सकता है वह आपके कार्यक्षेत्र से ही जुड़ा हो, जिससे आपको आकर्षण होने लगेगा. अगर ऐसा हो तो आप शीघ्र ही अपने प्रेम का इजहार उनसे कर देना हालांकि प्रेम जीवन के नजरिए से यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तो अपने कदम फूंक-फूंक कर रखिएगा.


वृश्चिक राशि छात्र और शिक्षार्थी (Vrishchik Rashi Students & Learner)



  • साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू पंचम भाव में विराजित रहेंगे, जिससे 2023 सामान्य पढ़ाई-लिखाई के लिहाज से पिछले साल की तुलना में कुछ ठीक रह सकता है. 

  • 21 अप्रैल-30 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा, जिससे मार्च-अप्रैल में होने वाले बोर्ड की परीक्षा के लिए बढ़िया तैयारी कर सकेंगे लेकिन सेहत से जुड़ी कुछ परेशानी हो सकती है, सलाह है कि आप अपने हेल्थ का पूरा ख्याल रखें.   

  • शिक्षा के लिए ये साल विशेष सफलतादायक तो नहीं रहने वाला है, पर आप आत्मविश्वास से पूरी तरह लबरेज रहेंगे. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की गारंटी आपकी मेहनत ही दे सकती है. 

  •  इस साल आपकी रचनात्मकता काफी उच्च स्तर पर रहेगी जोकि आपको अपनी स्ट्रीम में बहुत चमका सकती है. 

  • 18 अगस्त-03 अक्टूबर तक मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से खेल से जुड़े लोग करियर में इस साल कुछ खास नहीं कर सकेंगे. 

  •  किसी नए कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग शुरू करनी हो तो आप अपना आवेदन 21 अप्रैल-25 सितम्बर के मध्य भर करके जमा करें और पढ़ाई भी शुरू करें तो बहुत शुभ रहेगा.


वृश्चिक राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Vrishchik Rashi Health & Travel) 



  • 17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सेहत के नजरिए से इस साल कुछ खर्चा अधिक हो सकता है. हालांकि आपका स्वास्थ्य इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगा और पुरानी बीमारी से भी निजात मिलेगी लेकिन पूरे परिवार की दृष्टि से देखें तो दवाओं और डॉक्टरों से काम पड़ता ही रहेगा. 

  • 21 अप्रैल-30 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा, जिससे साल के मध्य में माता-पिता या संतान के अत्यधिक बीमार होने की संभावनाएं बन रही है.  

  • 29 अक्टूबर तक केतु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप पूरे साल अपनी फिटनेस को बढ़िया बनाने के लिए प्रयास करते नजर आएंगे, जोकि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना दिखाता है. लेकिन यह जरूरी है कि आपके प्रयास सही दिशा में हो और उचित हों. 

  • 04 सितम्बर-31 दिसम्बर तक षष्ठ भाव में गुरू वक्री रहेंगे, जिससे आपको बेवजह छोटी-छोटी यात्राओं से बचना होगा नहीं तो तनाव के साथ खर्चे भी अधिक होंगे, क्योंकि पहले 4 महीनों में आपको कुछ खास लाभ नहीं अर्जित होने वाला है. 

  • साल के मध्य से साल के आखिर तक जो भी यात्रा आप करेंगे, चाहे वह व्यवसाय के लिहाज से हो, पढ़ाई लिखाई के लिए हो,परीक्षा देने के लिए हो या फिर परिवार के साथ हो, लाभदायक एवं अनुकूल सिद्ध हो सकती है.


वृश्चिक राशि वाले नए साल 2023 में करें ये उपाय (Upay For New Year 2023)



  • प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को श्रीहनुमान जी के दर्शन करें हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड और बजरंग बाण का पाठ करें. 

  • शनिवार को सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे में जलाएं और 7 परिक्रमा करें.

  • बेसन की रोटी में गुड़ रखकर बृहस्पतिवार के दिन गाय को खिलाएं. 

  • नित्य सूर्योदय के समय तांबे के लौटे में जल भरकर उसमें थोड़े से चावल, गेंहू व रोली डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें.

  • घर में मंगल यंत्र स्थापित करें और ‘ऊँ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ मंत्र का जाप जरूर करें. 

  • प्रत्येक 3 माह में परिवार के साथ अपने निवास स्थान पर रुद्राभिषेक जरूर करें.  


वृश्चिक राशि वालों का भाग्यशाली रंगः सफेद और लाल
वृश्चिक राशि वालों का भाग्यशाली धातुः सोना, चांदी और तांबा
वृश्चिक राशि वालों का भाग्यशाली अंक 1, 2, 4, 7


 ये भी पढ़ें: Ved Vaani: क्या वेद-पुराणों में वर्णित पुनर्जन्म की बातें सच है? किस उपनिषद में है पुनर्जन्म का सिद्धांत








Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.