Shani Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि जब कभी भी दुनिया में कोई बड़ा परिवर्तन होता है या फिर बड़ी प्राकृतिक आपदा या नया संकट आता है तो उसमें शनि, मंगल और राहु-केतु जैसे बड़े और प्रमुख ग्रहों की अहम भूमिका होती है.


ज्योतिषीय विश्लेषण में साल 2023


पंचांग के मुताबिक, 24 जनवरी 2020 को 30 साल बाद शनि स्वराशि मकर में प्रवेश किया था. तभी से पूरी दुनिया में महामारी, युद्ध और कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं आई हैं. जिसका खामियाजा आज भी पूरी दुनिया की मानव जाति को भुगतना पड़ रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार शनि के स्वराशि मकर में प्रवेश के वर्ष से ही पूरी दुनिया में आर्थिक उथल-पुथल, सत्ता परिवर्तन, महामारी, प्राकृतिक आपदा और युद्ध का दौर शुरू हो चुका था. तभी से पूरी दुनिया में काफी बदलाव हो रहा है. इसके बाद जब शनि मकर राशि में वक्री होकर 29 अप्रैल 2022 को कुंभ राशि में प्रवेश किये थे तब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया. इस युद्ध ने पूरी दुनिया को दो खेमों में बाँट चुका है.


साल 2023 में शनि करेंगे राशि परिवर्तन क्या मचेगी तबाही?


ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक, शनि का 17 जनवरी 2023 को स्वराशि कुंभ में प्रवेश दुनिया में कई तरह के परिवर्तन का संकेत दे रहा है. इस परिवर्तन का प्रभाव युद्ध, प्राकृतिक घटना और मंदी के रूप में सबके सामने आ सकता है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक़, 17 जनवरी 2023 को शनि का कुंभ राशि में गोचर तीसरे विश्वयुद्ध का आहट दे रहा है. जो कि बाद में  महाविनाश का रूप ले सकता है.


इन राशियों को रहना होगा सावधान


कुंभ राशि: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक़ शनि जब कुंभ राशि में 17 जनवरी को प्रवेश करेंगे तो कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का सबसे कष्टकारी दूसरा चरण शुरू होगा. कुंभ राशि वाले 23 फरवरी 2028 को साढ़े साती से मुक्त होंगे. वहीं मार्च 2025 तक इन जातकों को धन, सेहत और रिश्तों के मामले में सतर्क रहना चाहिए. क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. रूपये पैसे का लेन-देन बहुत सोच समझकर  करना चाहिए.


मकर राशि: शनि के कुंभ राशि में गोचर से मकर राशि वालों साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान मकर राशि वालों को सावधान रहना होगा. इनके शुभ दिन मार्च 2029 के बाद शुरू होंगे.


मीन राशि: कुंभ में शनि गोचर से मीन राशि के लोगों पर साढ़े साती शुरू होगी. इन पर साढ़े सात 7 साल तक शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. शनि देव की बुरी नजर से बचने और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए.


यह भी पढ़ें 


Safala Ekadashi: त्रिग्रही योग पर होगी सफला एकादशी, इन राशियों पर बरसेगी भगवान विष्णु के साथ बुध, शुक्र और सूर्य की कृपा 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.