New Year 2024 Astro Tips: साल के पहले दिन क्या करना चाहिए? जानें क्या करें और क्या नहीं
New Year 2024 Upay: नए साल की शुरुआत हमेशा खास तरीके से करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ खास काम करना शुभ होता है वहीं इस दिन कुछ काम करने से बचना चाहिए.
New Year 2024: कल 1 जनवरी से नया साल शुरू हो जाएगा. हर किसी को नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है. नए साल में सुख,शांति और लाभ प्राप्ति के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल के पहले दिन कुछ काम करने का लाभ पूरे साल मिलता है. वहीं कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें नए साल में करना चाहिए. आइए जानते हैं कि साल 2024 में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
साल के पहले दिन कर लें ये काम
नववर्ष के पहले दिन सुबह नहाने के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है. इस दौरान माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें. भगवान का आशीर्वाद पूरे साल बना रहे इसलिए साल के पहले दिन स्नान करने के बाद मंदिर जरूर जाना चाहिए. अपनी क्षमता के अनुसार साल के पहले दिन जरूरतमंदों को कुछ दान जरूर करें. ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति आती है. साल के पहले दिन 'ऊँ महादेवाय नम:' मंत्र का जाप 108 बार करें. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आएगी.
नए साल के पहले दिन भजन-कीर्तन करना अच्छा माना जाता है. नए साल के पहले दिन घर को स्वच्छ करें. जहां साफ-सफाई होती है, लक्ष्मी मां वहीं आती हैं. नए साल पर अपने घर में या आसपास कोई पेड़-पौधा जरूर लगाएं.
नए साल पर न करें ये काम
वैसे तो लोगों के साथ किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े से बचना चाहिए लेकिन साल के पहले दिन इस बाद का खास ख्याल रखना चाहिए. माना जाता है कि साल के पहले दिन किसी से वाद-विवाद कर लेने से पूरे साल नकारात्मक ऊर्जा मिलती है. नववर्ष के पहले दिन लक्ष्मी पूजन किया जाता है इसलिए इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन शराब पीने से भी बचना चाहिए. नए साल के पहले दिन घर में नुकीली या धारदार चीज नहीं लानी चाहिए. साल की शुरुआत में इन चीजों को घर लाना अशुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें
साल 2024 का पहला सप्ताह इन मूलांक वालों के लिए रहेगा बेहद खास
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.