New Year 2025: नया साल अपने आप में एक खास समय होता है. इसलिए नए साल का स्वागत करने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं. इसी के साथ हर किसी को यह जानने की भी उत्सुकता रहती है कि आने वाले नए साल में उसके लिए क्या विशेष है.


साल 2024 का समय कई लोगों के लिए अच्छा तो कुछ लिए कष्टकारी रहा होगा. साल 2024 फिलहाल अपने अंतिम पड़ाव पर है और 2024 खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. साल 2025 की शुरुआत के साथ ही हर कोई यही कामना कर रहा है कि, नए साल में उसके जीवन में भी खुशियों की नई शुरुआत हो और तमाम समस्याएं पुराने साल के साथ ही समाप्त हो जाए.


जाहिर है कि आपके मन में भी कुछ ऐसी ही जिज्ञासा होगी कि नया साल आपके लिए कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, आने वाला नया साल 2025 तीन राशि वाले जातकों के लिए अतिशुभ साबित होगा. इस दौरान इन्हें नाम, काम और पैसा सबकुछ हासिल होगा. अगर आपकी राशि भी इन्हीं तीन राशियों में एक है तो नए साल में आपका भी भाग्योदय होने जा रहा है.


नए साल की शुभ राशियां (New Year 2025 Lucky Zodiac)


कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वालों के लिए नया साल 2025 बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है. इसका कारण यह है कि मई 2025 के बाद पहले और सातवें भाव से राहु-केतु का प्रभाव खत्म होगा, जिससे बीते साल जिन कामों में अड़चने आ रही थीं वह सफलतापूर्वक पूरे होने लगेंगे. आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी और वैवाहिक जीवन में चल रहे तनाव दूर होंगे.


तुला राशि (Libra): साल 2025 में गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और शनि देव (Shani dev) भी मीन राशि में आएंगे. ग्रहों के इन गोचर का लाभ विशेष रूप से तुला राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. 2025 में आपकी कई समस्याएं दूर होंगी और निजी जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.


मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए 2025 कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला वर्ष साबित होगा. क्योंकि मकर राशि पर चल रही शनि की साढ़ेसाती (Shani Sadesati) का प्रभाव 2025 में पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने लगेगा. ऐसे में नया साल आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा.


ये भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2024: दिसंबर की पहली एकादशी कब, सनातन धर्म में क्या है इसका धार्मिक महत्व





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.