New Year 2025: नया साल 2025 जल्द ही दस्तक देने वाला है. नया साल कई उम्मीदें लेकर आता है. सभी आने वाले साल के साथ आने वाले अवसरों और खुशियों की राह देखते हैं.


ऐसे में सभी को इंतजार रहता है कि नए साल उनके जीवन में क्या मोड़ लेकर आएगा. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और मंगल साल 2025 के बॉस माने जा रहे हैं. नए साल में इन ग्रहों का जीवन पर क्या असर पड़ेगा. आइए जानते हैं.


साल 2025 में सूर्य-मंगल का बोलबाला


अंग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार नया साल 1 जनवरी से शुरू हो जाता है. वहीं हिंदूओं का नया साल 2025 में चैत्र माह से शुरू होगा. हमारे जीवन में ग्रह शुभ-अशुभ असर डालते हैं, इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाला साल 2025 में सूर्य और मंगल का बोलबाला रहेगा.


2025 के राजा होंगे सूर्य


चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च 2025 रविवार से शुरू हो रहा है. शास्त्रों के अनुसार जिस वार से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है उस दिन के स्वामी ग्रह पूरे साल के राजा होते हैं. इसलिए नए साल में सूर्य 2025 के राजा होंगे.


ज्योतिषशास्त्र, धर्म-अध्यात्म और विज्ञान में सूर्यदेव का विशेष महत्व होता है. सूर्य के बिना किसी भी जीव की कल्पना संभव नहीं है. सूर्यदेव को मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता का कारक ग्रह माना जाता है. सूर्य की कृपा से करियर में अच्छी सफलता, मान-सम्मान, लाभ और प्रशासनिक लाभ मिलता है. कुछ ऐसे काम हैं जिनके कारण कुंडली में सूर्य अशुभ प्रभाव देते हैं इन्हें 2025 में भूलकर भी न करें.


न करें ये गलती



  • सुबह देर सूर्योदय के बाद भी देर तक सोते रहना.

  • घर में पूजा-पाठ नहीं करना.

  • पिता का सम्मान न करना.

  • पूर्व दिशा में वास्तु दोष होना


2025 पर मंगल ग्रह का अधिकार


अंक शास्त्र के अनुसार वर्ष 2025 का जोड़ 2+0+2+5=9 बन रहा है जो कि मंगल का अंक है. मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, भाई, युद्ध, सेना और भाई कारक होता है. नए साल में मंगल का प्रभाव भी होगा, ऐसे में मेष और वृश्चिक राशि के लोगों को इसका लाभ होगा. क्योंकि ये मंगल की राशियां हैं.


कुंडली में मंगल बली होता है तो व्यक्ति के अंदर ऊर्जा और निडरता रहती है. मंगल के कमजोर होने पर व्यक्ति किसी न किसी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, मंगल के कमजोर या पीड़ित होने पर व्यक्ति के शत्रु हावी होते हैं. कर्ज की समस्या झेलनी पड़ती है.


न करें ये गलती



  • लड़ाई-झगड़े और क्रोध से बचें

  • दूसरों की जमीन या मकान पर कब्जा न करें.

  • किसी से ईष्या न करें.


Diwali 2025 Date: दिवाली 2025 में कब है ? अभी से जान लें डेट, लक्ष्मी पूजा मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.