New Year 2024: साल 2024 शुरू होने में 2 महीने से भी कम का समय है. आने वाला साल जहां कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है, वहीं कई राशियों के लिए आने वाला साल जोखिम भरा रहने वाला है. इन राशियों को साल 2024 में बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी. आने वाला साल कुछ राशियों के लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)


साल 2024 में मेष राशि के लोगों को बहुत सावधान रहना होगा. आप धर्म-कर्म के मामलों में व्यस्त रहेंगे. व्यापार में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. इस राशि के लोगों की सेहत बिगड़ सकती है. साल 2024 में आपको बहुत सोच-समझ कर धन खर्च करना होगा. अपने व्यर्थ के खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करें. साल 2024 की शुरुआत में इस राशि के प्रेमी जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. मेष राशि के लोगों को करियर में भी बहुत सोच-समझ कर फैसला करना होगा. धन और लाभ की स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी. 



कन्या राशि (Virgo)


कन्या राशि के लोगों को साल 2024 में अपने स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही करना भारी पड़ सकता है. शनि महाराज की स्थिति 2024 में आप पर भारी रहने वाली है. सेहत में कई सारी समस्याएं एक साथ आ सकती हैं. आगले साल आपके व्यर्थ खर्च होंगे जिसकी वजह से आपके काम में कई तरह की रुकावटें आ सकती हैं. साल 2024 में राहु पूरे साल आपको परेशान करेंगे. इसलिए आपको व्यापार और निजी जीवन दोनों क्षेत्रों में सावधानी बरतनी होगी. आपके पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव बढ़ सकता है. आपके वैवाहिक जीवन में राहु और केतु के प्रभाव से समस्याएं बढ़ेंगी. 


मीन राशि ((Pisces)


मीन राशि वालों के लिए साल 2024 बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आने वाले साल में आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ेगा. भाग्य का साथ ना मिलने की वजह से आपका ध्यान धर्म-कर्म की तरफ लगेगा. शनि महाराज पूरे वर्ष द्वादश भाव में बने रहने से आपको अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा क्योंकि कोई न कोई खर्च पूरे वर्ष लगा रहने वाला है. राहु महाराज और केतु की स्थिति से आपके वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनती रहेंगी. मंगल महाराज की वजह से सेहते से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं. वर्ष के बीच में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. स्वास्थ्य को लेकर आपको उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें


छठ पर्व पर ग्रहों का गोचर, वृश्चिक राशि में ग्रहों के राजा सूर्य और सेनापति मंगल की बनेगी युति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.