New Year 2025: सावधान! 1 जनवरी 2025 को इस समय भूलकर भी न करना कोई शुभ कार्य
New Year 2025: न्यू ईयर, साल 2025 का स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं. नए साल का पहला दिन 1 जनवरी को लोग कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि जिससे पूरा साल उनके लिए लकी रहे.
![New Year 2025: सावधान! 1 जनवरी 2025 को इस समय भूलकर भी न करना कोई शुभ कार्य New Year Panchang 1 January 2025 Rahu Kaal time do not do auspicious work and shopping buying and selling New Year 2025: सावधान! 1 जनवरी 2025 को इस समय भूलकर भी न करना कोई शुभ कार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/26/b61e2b4a5184d3c28912478f0fc27ec41735220205618257_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Year 2025: नया साल आने वाला है. साल 2025 विशेष है. न्यू ईयर का पहले दिन यानि 1 जनवरी 2025 को सभी यादगार बनाना चाहते हैं. इसके पीछे एक धारणा ये भी है कि पहले दिन कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि पूरा साल आनंदमय गुजरे. इसके लिए लोग शुभ कामों से नए साल का शुभारंभ करते हैं. सभी धर्मों में ऐसी मान्यता है कि किसी भी शुभ अवसर पर शुभ कार्य से ही शुरुआत की जाए. मान्यता है कि शुभ मुहू्र्त में किए गए कार्य सौभाग्य में वृद्धि करते हैं. यही कारण है कि नए साल के पहले दिन लोग मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा माथा टेक कर और ईश्वर से आशीर्वाद लेकर कार्यों को शुरु करते हैं.
1 जनवरी 2025 को आप कोई विशेष कार्य करने जा रहे हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें. अशुभ मुहूर्त में कोई कार्य न करें. हिंदू पंचांग के अनुसार कोई भी शुभ कार्य राहु काल में नहीं करना चाहिए.पौराणिक मान्यता है कि राहु काल में कार्य करने से फलित नहीं होते हैं यानि सफलता नहीं मिलती है. इसलिए राहु काल में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. नए साल के पहले दिन यदि आप शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं तो इस दिन का राहु काल का समय जानना चाहिए.
1 जनवरी 2025 का पंचांग (1 January 2025 Panchang)
हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) के अनुसार 1 जनवरी को बुधवार का दिन रहेगा. इस दिन द्वितीया की तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र तथा पौष मास की शुक्ल पक्ष रहेगा. इस दिन व्याघात योग का निर्माण हो रहा है. चंद्रमा मकर राशि और अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं रहेगा. इस दिन राहु काल का समय दोपहर 12:24:36 से 13:42:17 तक रहेगा. राहु काल के दौरान शुभ व मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार राहु काल में पूजा, हवन को नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही कोई भी नया कार्य, खरीदारी, क्रय-विक्रय करने से बचना चाहिए.
एस्ट्रोलॉजर रुचि शर्मा बताती हैं कि राहु काल का संबंध पापी ग्रह राहु से है. राहु को ज्योतिष में भ्रम-धोखा व असफलता का कारक माना गया है. यही कारण है कि राहु काल में शुभ कार्य वर्जित माने गये हैं.
यह भी पढ़ें- Nostradamus Predictions 2025: नास्रेदमस की 2025 को लेकर खतरनाक भविष्यवाणी, प्लेग बीमारी को लेकर दिया क्या संकेत?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)