New Year 2023 Totke: नए साल में करें काली सरसों के ये टोटके, खुल जाएगा भाग्य
Sarson Ke Upay: काली सरसों का उपाय हर तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. नए साल को खुशहाल बनाने के लिए आप काली सरसों के कुछ अचूक टोटकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Sarson Ke Upay For 2023: हर कोई अपने नए साल को पिछले साल से बेहतर बनाने की कोशिश करता है. ज्योतिश शास्त्र में इसके लिए कई तरह के उपाय और टोटके बताए गए हैं. हैं. इन टोटकों से कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों की खराब स्थिति भी ठीक की जा सकती है. इनमें काली सरसों का टोटका बहुत उपयोगी है.
काली सरसों के दाने यानी राई का इस्तेमाल ना सिर्फ खाने बल्कि कई ज्योतिष उपायों के लिए भी किया जाता है. काली सरसों के अचूक टोटके बुरी नजर से भी बचाने के काम करते हैं. इसके उपाय से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
काली सरसों का उपाय हर तरह की आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है. इतना ही नहीं काली सरसों के टोटके से आप अपना सोया हुआ भाग्य भी जगा सकते हैं. आइए जानते हैं काली सरसों के कुछ अचूक टोटकों के बारे में जिन्हें नए साल में आप भी आजमा सकते हैं.
काम में आ रही रुकावट दूर करने के लिए
अगर आपके बनते हुए काम अक्सर बिगड़ जाते हैं, या इसमें रूकावट आ जाती है तो आपको गुरुवार के दिन राई का दान जरूर करना चाहिए. इस उपाय को करने से काम में आ रही सारी रुकावटें दूर होती हैं और बिगड़े काम दूर हो जाते हैं.
बुरी नजर उतारती है काली सरसों
काली सरसों नजर उतारने के काम भी आती है. अगर आपके परिवार में किसी को बुरी नजर लगी है तो आप राई के कुछ दानों को 7 साबुत लाल मिर्च और नमक के साथ मिला लें. अब इन चीजों को नजर दोष लगे व्यक्ति के सिर पर से 7 बार घुमाएं. अब इन्हें जलती आग में डाल दें. नजर उतारने का ये सारा काम बाएं हाथ से करना चाहिए.
भाग्य बढ़ाती है काली सरसों
काली सरसों से कई तरह की बाधाओं को दूर किया जा सकता है. यह आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में भी बदल सकती है. इसके लिए एक घड़े में पानी भर कर उसमें काली सरसों के दाने डालें. अब इस पानी से नहा लें. ऐसा करने से दुर्भाग्य दूर होने लगता है. इसके अलावा काली सरसों और मिर्च को सिर पर से 7 बार घुमाने से स्वभाव का चिड़चिड़ापन दूर होता है.
ये भी पढ़ें
पिता के लिए लकी होती हैं इन राशि की लड़कियां, मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.