Peacock Feathers Benefits: नए साल को खुशहाल और सुख-समृद्धि से भरपूर बनाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इनमें मोर पंख से जुड़ा टोटका बहुत कारगर होता है. मोर पंख को देवताओं का प्रिय आभूषण माना जाता है. खासतौर से भगवान कृष्ण को यह जरूर अर्पित किया जाता है.


वास्तु में भी मोर पंख का खास महत्व होता है. घर में इसे रखने से कई तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं. यह आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने में भी मोर पंख बहुत प्रभावी माना जाता है. 


आइए जानते हैं कि नए साल में घर में खुशहाली और समृद्धि से भरने के लिए मोर पंख किस दिशा में रखना चाहिए. आइए जानते हैं मोर पंख से जुड़े कुछ अचूक टोटकों के बारे में जिन्हें नए साल में आप भी आजमा सकते हैं.


इस दिशा में रखें मोर पंख रखना शुभ


माना जाता है कि मोर के पंख में सभी देवी-देवताओं और नव ग्रहों का वास होता है. इसलिए इसे घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि घर में मोर पंख रखने से सारे संकट दूर हो जाते हैं और घर में सुख-शांति आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर का वातावरण भी अच्छा रहता है.


फिजूलखर्ची से बचाता है मोर के पंख


अगर आपके पास पैसे नहीं टिकते हैं या फिर आपको फिजूलखर्ची की आदत है तो मोरपंख के कुछ उपाय आपको राहत दिला सकते हैं. मोरपंख को अपने पूजा स्थल पर रखने से आपको इसका विशेष लाभ मिलेगा. पूजा या मंदिर में रखा मोरपंख घर में बरकत लाता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच के संबंध भी मधुर होते हैं.


कालसर्प दोष से मिलता है छुटकारा 


कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसके लिए भी मोरपंख के उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. जातक को अपने तकिए के नीचे 7 मोरपंख डालकर रखने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि मोर पंख का ये उपाय करने से काल सर्प दोष से छुटकारा मिल जाता है. 


ये भी पढ़ें


क्या आपने भी देखा है शेर का सपना? जीवन में खुशियां आने का है संकेत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें