Shanidev Upay: कुंभ, मीन व धनु समेत इन 5 राशियों के लिए खास है अगला शनिवार, इस उपाय से शनिदेव को करें प्रसन्न
Shanidev Upay: शनि का दोष जातकों के जीवन में अनेक समस्याएं पैदा करता है. इसे दूर करने के लिए अगला शनिवार उत्तम समय है.
![Shanidev Upay: कुंभ, मीन व धनु समेत इन 5 राशियों के लिए खास है अगला शनिवार, इस उपाय से शनिदेव को करें प्रसन्न next saturday is very special for these 5 zodiac signs aquarius cancer and other know shani dev upay Shanidev Upay: कुंभ, मीन व धनु समेत इन 5 राशियों के लिए खास है अगला शनिवार, इस उपाय से शनिदेव को करें प्रसन्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/c79c50673c4778a3fb68c75d2cafe65b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shanidev Upay, Shanivar Puja: शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है. शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. ये लोगों को उनके कर्म के अनुसार, फल प्रदान करते हैं. इस दिन शनि दोष करने के लिए अनेक उपाय किये जाते हैं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की विधि-विधान से पूजा करने और शनि से संबंधित उपाय को करने से शनि दोष दूर होते हैं. जिन राशियों पर शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती चल रही है. उन्हें शनिवार के दिन शनि उपाय जरूर करने चाहिए.
कुंभ, मीन व धनु समेत इन 5 राशियों के लिए शनिवार का दिन है खास
ज्योतिष के मुताबिक़, इस समय कुंभ, मीन व धनु राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रकोप है, शनिदेव 5 जून को स्वराशि कुंभ में वक्री चाल से अर्थात उल्टी चाल से चल रहें हैं. ऐसे में इन 5 राशि वालों को इस शनिवार के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करनी चाहिए. साथ ही यह अचूक उपाय भी करने चाहिए.
शनि दोष से बचने के लिए शनिवार को करें ये उपाय
- शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति को शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करना चाहिए. सुबह एवं शाम को पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे शनि दोष का प्रभाव कम किया जा सकता है.
- शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित व्यक्ति को पक्षियों की सेवा करनी है. मान्यता है कि इससे शनि का दुष्प्रभाव कम होता है.
- शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)