Nimbu Ke Totkey: नींबू का चमत्कारिक टोटका कर देगा आपको मालामाल
Nimbu Ke Upay: नींबू जितना सेहत के लिए लाभदायक होता है, उतना ही ये आपको संकट से दूर रखता है. जी हां, नींबू के कुछ ऐसे टोटके हैं, जो आपको बना देगा मालामाल.
Nimbu Ke Totkey: अकसर देखने को मिलता है कि लोग मेहनत तो खूब करते हैं लेकिन सफलता उनसे कोसों दूर रहती है. इनसे बचने के लिए तांत्रिक ग्रंथ में कई ऐसे टोटके बताए गए हैं, जिनके करने से व्यक्ति अपनी सोई हुई किस्मत को जगा सकता है. देखा जाए तो इन टोटकों को लोग सालों से आजमा रहे हैं और उनको फायदा भी हो रहा है. आज यहां हम आपको नींबू से जुड़े कुछ टोटके बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपने निजी जीवन में चल रही समस्या को दूर कर सकते हैं.
- अगर व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही है घाटा ही होता जा रहा है तो नींबू को 4 टुकड़ों में काटकर शनिवार के दिन चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उसका एक-एक टुकड़ा फेंक दें. ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होगी.
- घर में यदि किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है तो उस व्यक्ति के ऊपर से सिर से पैर तक सात बार नींबू उतार लें और इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके किसी सूनसान जगह पर फेंक दें. नजर उतर जाएगी.
- अगर आपको कार्य में सफलता नहीं मिल रही तो हनुमान जाएं और एक नींबू के ऊपर चार लौंग लगा दें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. फिर हनुमानजी से प्रार्थना करें और नींबू लेकर कार्य प्रारंभ कर दें.कार्य में सफलता मिलेगी.
- आपके काम बन कम रहें और बिगड़ ज्यादा रहें हैं तो एक नींबू लें और उसको अपने सिर के ऊपर सात बार वार कर उसके दो टुकड़े कर दें. बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ फेंक दें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें. बिगड़े काम बन जाएंगे.
- अगर आप रोजगार पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं, पर फिर भी सफलता नहीं मिल रही तो एक नीबूं लें और रात बारह बजे किसी चौराहे पर जाकर उसके चार हिस्से कर दें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें.
सावधानियां
- जब कभी आप नींबू का कोई टोटका करें तो उसके बाद पीछे मुड़कर कभी न देखें और न ही कहीं और जाएं. सीधे अपने घर आ जाएं.
- जब कभी आपको सड़क के चौराहे पर नींबू या फिर मिर्च पड़ी हुई दिख जाए तो ध्यान रखें कि उस पर आपका पैर नहीं पड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-Moti Astrological Importance: क्यों पहनते हैं मोती रत्न? जानिए धारण करने का तरीका, लाभ और नुकसान
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.