Nirjala Ekadashi Vrat Date: हिंदू धर्म में सभी एकादशी में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व माना गया है. निर्जला एकादशी साल की सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ मानी गई है. निर्जला एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई को रखा जाएगा. इस दिन के कुछ खास नियम होते हैं जिसका पालन ना करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद नहीं मिलता है. आइए जानते हैं इस दिन कौन सा काम करना अशुभ माना जाता है और इसे बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.


निर्जला एकादशी के दिन ना करें ये काम




    • निर्जला एकादशी का व्रत बिन जल के रखा जाता है लेकिन अगर आप निर्जला व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो भी इस दिन गलती से भी चावल नहीं खाना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन चावल खाने से अगले जन्म में कीड़े मकोड़े के रूप में जन्म लेते हैं.





  • इस दिन गलती से भी नमक नहीं खाना चाहिए. नमक खाने से एकादशी और बृहस्पति का फल नष्ट हो जाता है. इस दिन  मसूर की दाल, मूली, बैंगन, प्याज, लहसुन, शलजम, गोभी और सेम का सेवन भी नहीं करना चाहिए. अगर आप निर्जला व्रत नहीं रह पा रहे हैं तो इस दिन सात्विक फलाहार ही खाना चाहिए.

  • निर्जला एकादशी का व्रत कर रहे हैं तो व्रत से एक दिन पहले यानी दशमी के दिन से अपने भोजन पर विशेष ध्‍यान न दें. इस दिन किसी भी तरह के तामसिक, मांसाहारी भोजन का सेवन ना करें. इसके अलावा शराब और हर तरह के नशे से भी दूर रहें.

  • निर्जला एकादशी के दिन मन, कर्म और वचन से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. एकादशी के दिन तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए और न ही उसे छूना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन तुलसी माता भी उपवास करती है.

  • इस दिन गलती से भी किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़ें. व्रत से एक रात पहले और व्रत की पूरी रात सोना नहीं चाहिए. इन दोनों दिन रात्रि जागरण कर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की अराधना की जाती है.

  • निर्जला एकादशी के दिन पलंग पर नहीं सोना चाहिए. इस दिन जमीन पर ही गद्दे डालकर आराम करना चाहिए. इस दिन घर में पोंछा नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे सूक्ष्म जीवों की हत्या का दोष लगता है.


ये भी पढ़ें


शीशे से जुड़ी ये गलतियां घर में लाती हैं कंगाली, लगाने ले पहले जान लें शीशे से जुड़े ये नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.