अगर व्यापार में नहीं मिल रहा है भाग्य का साथ तो सफलता के लिए आजमाएं ये उपाय
पौराणिक मान्यताओँ के अनुसार धन के देवता कुबेर का संबंध उत्तर दिशा से है. बुध उत्तर दिशा का प्रतिनिधि ग्रह है.
अक्सर जीवन में ऐसे मौके आते हैं जब चाह कर भी आप सफलता प्राप्त नहीं कर पाते. अगर आपके व्यापार में आपके साथ ऐसा ही हो रहा है तो आप इन उपायों को अपना सकते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इन उपायों को अपनाने से भाग्य बदलता है और सफलता कदम चूमती है.
पौराणिक मान्यताओँ के अनुसार धन के देवता कुबेर का संबंध उत्तर दिशा से है. बुध उत्तर दिशा का प्रतिनिधि ग्रह है. बुध बुद्घि और व्यापार का कारक ग्रह है.
जिस घर की उत्तर दिशा अगर दोषपूर्ण है, तो वहां रहने वाले मनुष्य की बुद्घि भ्रमित रहती है जिससे वह समय पर सही निर्णय नहीं ले पाता और उसे आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ता है.
व्यापार करने वाले जातक को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान के उत्तर दिशा को दोष मुक्त रखना चाहिए. उन्हें उत्तर दिशा की दीवार पर हरे रंग के तोते की तस्वीर लगानी चाहिए
हरा बुध का प्रिय रंग है और तोता हरे रंग का पक्षी है. इसीलिए उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते का तस्वीर लगाने से वहां का दोष समाप्त होगा और आपको सफलता मिलेगी.
अन्य उपाय बारह गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान या अपने ऑफिस के बाहर मुख्य दरवाजे पर लटका दें. इससे ग्रहकों की संख्या बढ़ेगी और कारोबार में आने वाली बाधाएं दूर होगी.
एक एकाक्षी नारियल लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में पूजा स्थान पर रखें. नियमित इस नारियल को धूप-दीप दिखाएं इससे व्यापार में उन्नति होती है.
गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र. प्रतिदिन गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का 31 बार जाप करें और गायत्री मां और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें: