Nostradamus Predictions, Nostradamus Ki Bhavishyawani: नया साल 2023 आने वाला है. ऐसे में इस वर्ष यानी 2023 से जुड़ी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां फिर से चर्चा में आ गई हैं. फ़्रांस के जानें –मानें भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने साल 2023 के लिए कई बड़ी भविष्यवाणियां की हैं. आइये जानें साल 2023 से जुड़ी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के बारे में:


साल 2023 में क्या होगा तीसरा विश्वयुद्ध?


नास्त्रेदमस ने साल 2023 में एक बड़े युद्ध होने की भविष्यवाणी की है. लोग इसका आशय तीसरे विश्व युद्ध होने की आशंका से कर रहें हैं. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युक्रेन और रूस का युद्ध आने वाले समय में तीसरे विश्व युद्ध के रूप में भयानक रूप ले सकता है.


नास्त्रेदमस ने कहा था, 'सात महीने तक महान युद्ध, बुरे कामों से मरे लोग.' नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी को लेकर लोग रूस-यूक्रेन युद्ध में परमाणु बम के इस्तेमाल किये जानें की आशंका से कर रहें हैं. यदि नास्त्रेदमस की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई तो पूरे विश्व में बहुत अधिक धन-जन की हानि होगी. इससे चारों तरफ आर्थिक संकट अधिक गहरा सकता है.


साल 2023 में आयेगा आर्थिक संकट


नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2023 में आर्थिक संकट की समस्या अधिक गहरी हो सकती है. परिणाम स्वरूप स्थितियां अधिक गड़बड़ हो सकती है. नास्त्रेदमस ने लिखा था, 'गेहूं इतना ऊंचा उठेगा कि आदमी एक दूसरे को खा जाएंगे.' इस भविष्यवाणी को लोग यूक्रेन और रूस के युद्ध से जोड़ रहें हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दुनियाभर में गेहूं की कमी देखी जा रही है. गेहूं की कीमतों में काफी उछाल आया है.


साल 2023 में आसमान से बरसेगी आग


फ़्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने अपनी भविष्यवाणी में लिखा था, 'शाही भवन पर आकाशीय आग.' कुछ लोगों का कहना है कि नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी का इशारा दुनिया के अंत की ओर है. इनका मानना है कि आग बरसने से पूरी दुनिया समाप्त हो जायेगी. वहीं कुछ लोगों का कहना कि आसमान से आग बरसने का आशय एक सभ्यता खत्म हो जाएगी और उसी की राख से नई सभ्यता का जन्म होगा.


यह भी पढ़ें 


Guru Margi 2022: बृहस्पति ग्रह खराब हो तो आती है प्रमोशन में दिक्कत, बॉस से भी नहीं बनती, जानें क्या है इसका उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.