(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस कौन थे? जानें इनके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां
Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस 16वीं शताब्दी के फ्रांस में एक मशहूर भविष्यवक्ता थे. इसके साथ ही ये एक जाने-माने डॉक्टर और कुशल शिक्षक भी थे. इनके बारे में आइये जानें अन्य महत्वपूर्ण तथ्य.
Nostradamus Predictions: भविष्य के बारे में जानकारी रखने की जिज्ञासा करीब-करीब सभी लोगों में होती है. इसका प्रचलन भी सदियों पुराना है. भविष्य की जानकारी के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं. जैसे ज्योतिष शास्त्र, अंक शास्त्र, टैरो कार्ड और भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां आदि. इन्हीं मशहूर भविष्यवक्ताओं में से एक थे फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस. आइये जानें इनके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.
नास्त्रेदमस कौन थे?
नास्त्रेदमस दुनिया के सबसे मशहूर भविष्यवक्ताओं में से एक थे. इनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दुनिया की बड़ी –बड़ी घटनाओं की जानकारी पहले ही दे दी थी और उनकी कई भविष्यवाणियां सही भी साबित हो चुकी है.
महान फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस का जन्म फ्रांस के छोटे से गांव सेंट रेमी में 14 दिसंबर 1503 को हुआ था. वह भविष्यवक्ता के साथ ही एक अच्छे शिक्षक और महान चिकित्सक भी थे. उन्होंने प्लेग जैसी बीमारियों का भी इलाज किया था. नास्त्रेदमस भविष्य में होने वाली घटनाओं का वर्णन पहले से ही अपनी कविताओं के जरिए कर दिया करते थे. हालांकि कि प्रारंभिक दौर में उनकी भविष्यवाणियों को गलत और बेकार बताया जाता था लेकिन बीसवीं शताब्दी में जब उनकी भविष्यवाणियां सच साबित होने लगी तो लोगों के बीच इनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी.
कहां लिखी गई हैं नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां?
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां उनकी प्रसिद्धि पुस्तक ‘द प्रोफेसीज’ से प्राप्त होती हैं. नास्त्रेदमस ने इस पुस्तक में 950 भविष्यवाणियां लिखी है. उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां उनकी कविताओं और कोड में छिपी होती थीं.
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां?
आरम्भ में उन्होंने एक ऐसी भविष्यवाणी की थी जिसने पूरे यूरोप महाद्वीप में सनसनी फैला दी थी. एक बार नास्त्रेदमस ने अपने एक बहुत प्रिय दोस्त के साथ इटली की सड़कों पर टहल रहे थे. उसी दौरान उसी भीड़ में एक युवक को देखते ही नास्त्रेदमस ने उसे सिर झुकाकर अभिवादन किया. तब नास्त्रेदमस के मित्र ने इसका कारण पूंछा तो उन्होंने कहा कि ये आगे चलकर पोप बनेगा. वह युवक फेलिस पेरेसी थे, जो 1585 में पोप चुने गए.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.